Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan: मौंग्या गैंग का फिर आतंक, कुल्हाड़ी से पैर काटकर लूटे चांदी के कड़े

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर लूट और हत्या की दर्दनाक घटना सामने आई है। मामला जयपुर से 40 किलोमीटर दू...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर लूट और हत्या की दर्दनाक घटना सामने आई है। मामला जयपुर से 40 किलोमीटर दूर जमवारामगढ थाना इलाके का है। यहां खेतहपुरा गांव दिन दहाड़े एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। यह हत्या लूट के इरादे से की गई। लुटेरों ने विवाहिता गीता देवी के दोनों पैर कुल्हाड़ी से काट दिए। और चांदी केड़े लूट कर ले गए। इस तरह की दिल दहला देने वाली वारदातें जयपुर के आसपास पहले भी हो चुकी हैं। सूचना मिलने पर जमवारामगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना स्थल के हालात देखकर लगता है कि लुटेरों ने पहले गीता देवी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके हत्या की। बाद दोनों पैर काटे और पैरों में पहने चांदी के कड़े लूट कर ले गए। गीता देवी के परिजनों के मुताबिक गीता के गले में सोने का जंतर और कानों में सोने के कुंडल भी थे। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। बेहरमी से हत्या करके लूट करने के लिए कुख्यात है मोंग्या गैंग राजस्थान के टोंक जिले के सुनसान इलाकों में एक खानाबदोश जाति रहती है जिसका नाम है मौंग्या। खानाबदोश यह जाति हत्या करके लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए कुख्यात है। इस गैंग के लुटेरे कभी कभार ही पुलिस की गिरफ्त में आते हैं। वर्ष 2018 में मौंग्या जाति के 5 लुटेरे जयपुर पुलिस की गिरफ्त में आए थे। उस दौरान पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। उन लुटेरों के मुताबिक लूट की वारदात के लिए हत्या करने में उन्हें जरा भी तरस नहीं आता। पीड़ित के विरोध करने से पहले ही वे हत्या कर देते हैं और आभूषण लूट लेते हैं। हत्या और लूट को मानते हैं देवीय वरदान लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए मौंग्या गैंग के सदस्य इसे देवीय वरदान मानते हैं। आपको यह जानकर हैरत होगी कि जब इस गैंग के सदस्य किसी की हत्या करके आभूषण लूटकर घर जाते हैं तो परिवार की महिलाएं जश्न मनाती है। इस गैंग के सदस्यों का मानना होता है कि वे सिर्फ यही करने के लिए पैदा हुए हैं। ऐसे में उन्हें हत्या करने में किसी प्रकार का कोई रहम नहीं आता है। गैंग में नाबालिग सदस्य भी शामिल होते हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3peA9Ys
https://ift.tt/30Ir0gD

No comments