प्रमोद तिवारी उदयपुर। राजस्थान का उदयपुर जिला में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। यहां कांग्रेस - बीजेपी (Congress- BJP) को घेरने में ...

प्रमोद तिवारी उदयपुर। राजस्थान का उदयपुर जिला में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। यहां कांग्रेस - बीजेपी (Congress- BJP) को घेरने में जुटी हुई है। वजह यह है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को लगातार महिला अपराध और बलात्कार के मामले को लेकर घेरने वाली बीजेपी खुद यहां अपने ही सवालों को घिर गई है। दरअसल उदयपुर जिले की गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए प्रताप भील पर एक बार फिर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। बड़ी बात यह है कि बीजेपी विधायक पर 10 महीने के भीतर यह दूसरा मौका है, जब नौकरी- शादी का झांसा देकर उन पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। हालांकि अभी इस पूरे मामले की जांच सीआईडी -सीबी कर रही है। विवादों में घिरे विधायक प्रताप भील कौन है, जानिए इनकी पूरी प्रोफाइल। यह है विधायक प्रताप भील -6 जनवरी 1969 को भूरा लाल गमेती के घर उदयपुर जिले की गोगुंदा तहसील के गांव मोटाविडा दादिया में जन्मे प्रताप भील दसवी पास है - ये अपनी ग्राम पंचायत दादिया के दो बार सरपंच रह चुके हैं। - साल 2013 से 18 तक गोगुंदा से भाजपा विधायक रहे। वहीं इस बार फिर लगातार दूसरी बार भाजपा टिकट पर गोगुंदा से चुनाव जीते हैं । ये राज्य की भाजपा राजनीति में वसुंधरा राजे समर्थक माने जाते है । - एक बेटा -चार बेटियों के पिता प्रताप भील पर 10 महीने में ही दूसरी बार एक अन्य महिला द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। 10 महीने पहले भी दर्ज हुआ था मामला उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक प्रताप भील पर उदयपुर जिले के सुखेर पुलिस थाने पर मध्यप्रदेश की एक महिला ने 10 महीने पूर्व नौकरी और शादी का झांसा देकर नीमच और सुखेर के फ्लैट पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। तब यह महिला तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर सतवीर सिंह के समक्ष पेश हुई थी। इसके बाद सुखेर पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज हुआ था। अभी इस मामले की जांच राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच कर रही है। विधायक का कहना- मामला पूरी तरह झूठा अब दूसरी बार इन्हीं भाजपा विधायक पर अंबामाता पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज हुआ है। यहां एक अन्य महिला ने नौकरी और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। क्योंकि मामला विधायक से संबंधित है, इसलिए इसे भी उदयपुर जिला पुलिस ने राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच को भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि 10 महीने में ही भाजपा के एक विधायक पर दो अलग-अलग महिलाओं द्वारा नौकरी और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले दर्ज होने से प्रदेश भाजपा के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई है। इधर इस मामले में भाजपा विधायक प्रताप भील ने अपनी सफाई में कहा कि वे इस महिला को जानते ही नहीं है मामला पूरी तरह से झूठा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3x5BeDH
https://ift.tt/3nBZUkl
No comments