नदिया पश्चिम बंगाल के नदिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल ह...
नदिया पश्चिम बंगाल के नदिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने मिलकर राहत कार्य चलाया। हादसा उस समय हुआ जब शव को लेकर एक वाहन श्मशान घाट जा रहा था और सड़क किनारे खड़े ट्रक से शव वाहन टकरा गया। उत्तर 24 परगना के बगदा से शव लेकर कई लोग नवद्वीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि शव वाहन में लगभग 20 से ज्यादा लोग सवार थे। वाहन हंसखली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी तक पहुंचा था। यहां पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से वाहन जाकर टकरा गया। सीधा ट्रक से जाकर भिड़ा वाहन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था। शव लेकर जा रहा वाहन स्पीड में था। घने कोहरे के कारण ड्राइवर को ट्रक नजर नहीं आया और सीधा तेज रफ्तार जाकर ट्रक से टकरा गया। मौके पर 15 शव मिले ट्रक और शव वाहन के बीच टक्कर के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। आसपास लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर तत्काल राहत कार्य चलाया गया। पंद्रह शव निकाले गए, जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं अन्य घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। अन्य घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32uOqXy
https://ift.tt/3CYTQGX
No comments