नोएडा नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। शनिवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई...
नोएडा नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। शनिवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 381 और ग्रेनो का एक्यूआई 352 पर रहा। एनसीआर में नोएडा दूसरे नंबर का प्रदूषित शुहर रहा। ग्रेटर नोएडा 5वें नंबर पर रहा। अस्पतालों में सांस और अस्थमा के मरीज लगातार भर्ती हो रहे हैं। लोगों की सर्जरी भी टाली जा रही हैं। मौसम विज्ञानी महेश पलावन ने बताया कि आने वाले दो दिन में हल्की हवा चलने के आसार हैं। हल्की हवा शहरी स्तर पर हो रहे प्रदूषण को काट नहीं पाती। फिलहाल आने वाले दिनों में भी प्रदूषण से निजात मिलने के आसार नहीं बन रहे हैं। तेज बारिश से पहले आसार नहीं दिसंबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश हो सकती है। जबतक तेज बारिश नहीं होगी या हवा नहीं चलेगी, तबतक स्थिति नहीं सुधरेगी। शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा देश के प्रदूषित शहरों में सातवें नम्बर पर है जबकि ग्रेटर नोएडा टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल नहीं है। एनसीआर के शहर - एयर क्वालिटी इंडेक्स फरीदाबाद - 416 नोएडा - 381 गाजियाबाद - 368 गुड़गांव - 362 ग्रेटर नोएडा - 352
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DZULbf
https://ift.tt/3cSJq0U
No comments