27 अक्टूबर, 2013 को पटना के गांधी मैदान में हुए सीरियल धमाकों (Patna Gandhi Maidan Serial Blast Case) ने राजधानी को ही नहीं बल्कि पूरे बिहार...

Bihar News : राजधानी के गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट के पहले पटना जंक्शन के शौचालय में मानव बम बन रहे एक आतंकी की गलती की वजह से शरीर में बम बांधते वक्त विस्फोट हो गया था। नरेंद्र मोदी के पटना आगमन के पहले पटना जंक्शन पर हुए इस ब्लास्ट में पुलिस प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था। जानिए फिर हुए कितने धमाके...

27 अक्टूबर, 2013 को पटना के गांधी मैदान में हुए सीरियल धमाकों (Patna Gandhi Maidan Serial Blast Case) ने राजधानी को ही नहीं बल्कि पूरे बिहार को हिलाकर रख दिया था। ये धमाके उस समय हुए जब गांधी मैदान में बीजेपी की हुंकार रैली थी, जिसमें शामिल होने के लिए मौजूदा प्रधानमंत्री उस समय बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पटना आने वाले थे। हालांकि, नरेंद्र मोदी के पटना पहुंचने के पहले ही आतंकियों ने बीजेपी समर्थकों से खचाखच भरे गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट किए, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी। इन धमाकों से पहले पटना जंक्शन के टॉयलेट में भी विस्फोट हुआ था। लगातार धमाकों के बावजूद नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया था। जानिए उस दिन कब-कब ये धमाके हुए थे...
रैली से ठीक एक दिन पहले भी बरामद हुआ था खाली ब्रीफकेस

27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में होने वाले नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के ठीक एक दिन पहले यानी 26 अक्टूबर को गांधी मैदान से 25 मीटर दूर पुलिस को एक लावारिस ब्रीफकेस बरामद हुआ था। हालांकि डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते की जांच के बाद वह ब्रीफकेस खाली पाया गया था। जब दूसरे दिन गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट हुआ तो लोग यह सोचने पर मजबूर हुए की क्या खाली ब्रीफकेस रखना भी आतंकवादियों की एक योजना थी।
जानिए पटना में कब-कहां हुए थे सीरियल ब्लास्ट

पहला धमाका :
सुबह 9:30 बजे : पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 10 के शौचालय में
दूसरा धमाका :
सुबह 11:40 बजे : गांधी मैदान के बाहर उद्योग भवन के पास
तीसरा धमाका :
दोपहर 12:05 बजे : गांधी मैदान के बाहर रीजेंट सिनेमा के पास
चौथा धमाका :
दोपहर 12:10 बजे : गांधी मैदान में बापू की पुरानी प्रतिमा के पास
पांचवां धमाका :
दोपहर 12:15 बजे : गांधी मैदान के दक्षिणी हिस्से में ट्विन टावर के पास
छठा धमाका :
दोपहर 12:20 बजे : गांधी मैदान के पश्चिमी हिस्से में स्टेट बैंक के पास
सातवां धमाका :
दोपहर 12:45 बजे : गांधी मैदान के बाहर चिल्ड्रेन पार्क के पास
पटना जंक्शन पर हुआ था पहला ब्लास्ट

पटना के गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट के पहले पटना जंक्शन के शौचालय में मानव बम बन रहे एक आतंकी की गलती की वजह से शरीर में बम बांधते वक्त विस्फोट हो गया था। नरेंद्र मोदी के पटना आगमन के पहले पटना जंक्शन पर हुए इस ब्लास्ट में पुलिस प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। तब तक गांधी मैदान में भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी थी और बीजेपी के कई नेता भी मंच पर आ चुके थे। बताया गया कि मानव बम बनकर जाने वाले जिस आतंकी की गलती से विस्फोट हुआ था उसकी मंशा नरेंद्र मोदी के वाहन से टकराने की थी।
सीरियल ब्लास्ट के बावजूद नरेंद्र मोदी ने रैली को किया था संबोधित

सीरियल ब्लास्ट के बावजूद अपने समय पर गांधी मैदान पहुंच कर नरेंद्र मोदी ने उपस्थित लाखों की भीड़ को संबोधित भी किया था। नरेंद्र मोदी ने रैली में आए लोगों को संबोधित करने के बाद यह कहा था रैली में शामिल होने वाले लोग निकलते वक्त भी भीड़ न लगाएं और एक-एक कर मैदान से निकल कर जाएं, जिससे किसी को कोई तकलीफ नहीं हो। गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा था कि लोग किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास नहीं करें। गांधी मैदान बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए नरेंद्र मोदी उस समय उनके गांव भी गए थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jWn3f4
https://ift.tt/3CyPKWL
No comments