Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'चार, 25 तो कभी कहते हैं 40 लाख नौकरियां दीं', नागपुर में झूठ बोलने की लेते हैं ट्रेनिंग...राजभर का बीजेपी पर हमला

अलीगढ़ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि...

अलीगढ़सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर अभी प्रधानमंत्री ने मौखिक बात ही कही है और जनता का विश्वास प्रधानमंत्री से उठ गया है। राजभर मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने क्वार्सी स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे थे। राजभर ने कहा कि मोदी ने महंगाई कम करने और युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था। लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया। 'किसानों पर दर्ज केस वापस हों' एसबीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि कृषि कानून जब तक संसद से वापस न हो जाएं। तब तक प्रधानमंत्री पर विश्वास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान करीब 50 हजार किसानों पर केस दर्ज किए गए। किसानों पर से यह केस भी वापस लिए जाने चाहिए। 'गृह राज्यमंत्री को अब तक नहीं हटाया' 700 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो गए। क्या उन्हें शहीद का दर्जा और उनके परिवार को सरकार मुआवजा देगी। उन्होंने लखीमपुर घटना का जिक्र करते हुए कहा कि गृह राज्यमंत्री को अभी तक मोदी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल से नहीं हटाया है। 'नौकरियों को लेकर बोल रहे झूठ' राजभर ने कहा कि नागपुर ऐसा सेंटर है जहां बीजेपी के नेताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री कहते हैं कि 40 लाख लोगों को नौकरी दे दी। आंबेडकर नगर में कहते हैं कि 25 लाख नौकरी दे दी। फिर कह रहे हैं कि चार लाख नौकरी दी। तो इनकी बात पर कोई भरोसा नहीं है। 'पत्रकार आयोग बनाएंगे' मुख्यमंत्री कहते हैं यूपी में कानून व्यवस्था को ठीक कर दिया। लेकिन पत्रकार जब सही बात लिखतें है तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पत्रकार आयोग का गठन करेंगे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nGrNYf
https://ift.tt/3HJ1xVl

No comments