Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

किसान छोड़ें अड़ियल रवैया, संसद सत्र में MSP पर भी सरकार करेगी विचार... जानें क्या बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

वाराणसी केंद्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता राज्‍यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानून वापस लेने के साथ ही न्‍यूनतम समर्...

वाराणसीकेंद्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता राज्‍यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानून वापस लेने के साथ ही न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) पर कानून की मांग भी मानने वाली है। संसद के अगले सत्र में सरकार एमएसपी पर विचार करेगी और किसानों के हित में सार्थक कदम उठाएगी। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले एक दिवसीय दौरे पर अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के सम्‍मेलन में भाग लेने सोमवार को वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि कृषि कानून को लेकर आंदोलन करने वालों को पूरे देश के किसानों का समर्थन प्राप्‍त नहीं है। 'किसानों को छोड़ देना चाहिए अड़ियल रवैया' आठवले ने कहा कि कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले किसानों की भी अच्‍छी खासी संख्‍या है। कानून वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद किसानों को अड़ियल रवैया छोड़ प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए घर लौटना चाहिए। एमएसपी समेत किसानों से जुड़े अन्‍य मुद्दों पर सरकार निर्णय लेगी। '...हर कानून नहीं लिया जा सकता वापस' सीएए-एनआरसी वापस लिए जाने की मांग पर रामदास आठवले ने कहा कि कृषि कानून की तरह हर कानून वापस लिया जाएगा तो फिर मंत्रिमंडल और संसद का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। ऐसे में देश चलाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर सार्थक तरीके से अंकुश लगाने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए साधन विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। 'आरपीआई को 10-12 सीटें' एक सवाल के जवाब में आरपीआई के अध्‍यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि पूरी उम्‍मीद है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा आरपीआई को 10 से 12 सीटें देगी। दिसंबर महीने में आरपीआई की रैली में योगी आदित्‍यनाथ मौजूद रहेंगे। भाजपा के लिए आरपीआई का साथ हर तरह से फायदेमंद ही साबित होगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZeB9Bj
https://ift.tt/3cEenWr

No comments