नमिता कुमारी, पूर्णिया बिहार और बंगाल का सबसे बड़ा शराब माफिया मुर्शीद आखिरकार पुलिस () के हत्थे चढ़ गया। उसके ऊपर बिहार के कई जिलों में ...

नमिता कुमारी, पूर्णिया बिहार और बंगाल का सबसे बड़ा शराब माफिया मुर्शीद आखिरकार पुलिस () के हत्थे चढ़ गया। उसके ऊपर बिहार के कई जिलों में 30 से अधिक केस दर्ज हैं। कई जिले की पुलिस को लंबे समय से शराब माफिया मुर्शीद (Liqour Mafia Murshid) की तलाश थी। बताया जा रहा कि नकली और अवैध विदेशी शराब के सप्लाई का वो बेताज बादशाह है। हालांकि, पूर्णिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा मुर्शीद, पूर्णिया एसपी ने बतायाशराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर एक्शन मोड पर है। इसी बीच पूर्णिया में पुलिस ने पटना उत्पाद विभाग की सूचना पर अंतरराज्यीय शराब माफिया मुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया। जल्द ही इनके बड़े सिंडिकेट का भी खुलासा होने की संभावना है। एसपी दयाशंकर ने कहा कि पटना उत्पाद विभाग की सूचना पर दालकोला चेक पोस्ट के पास से मुर्शीद को गिरफ्तार किया गया है। शराब माफिया मुर्शीद के पास से मिली एक पिस्तौल, 10 गोलियांएसपी दयाशंकर ने बताया कि मुर्शीद के पास से एक पिस्तौल और 10 गोली भी बरामद की गई है। शराब माफिया मुर्शीद के तार कई राज्यों से जुड़े हुए थे। वह बिहार के कम से कम 15 जिलों में नकली और अवैध विदेशी शराब की सप्लाई करता था। वह खुद भी नकली शराब का निर्माण करता था। उसके खिलाफ आसपास के जिलों में अब तक 19 केसों का खुलासा हुआ है। इससे कहीं अधिक केस उस पर दर्ज हैं। कई जिलों में सप्लाई करता था शराबएसपी ने कहा कि सारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, दरभंगा समेत बिहार के कई जिलों में शराब की सप्लाई करता था। इसका बहुत बड़ा सिंडिकेट है। पिछले 3 साल से यह बंगाल बिहार के कई जिलों में शराब की सप्लाई करता था। इसने अब तक कई नामों का खुलासा किया है। जल्द ही कई बड़े नाम सामने आएंगे। शराब माफिया मुर्शीद के सफेदपोश से संलिप्तता के सवाल पर एसपी ने कहा कि अंतरराज्यीय शराब माफिया मुर्शीद के बड़े सिंडिकेट हैं। उसने पुलिस के पास कई लोगों के नाम का खुलासा किया है। जल्द ही पुलिस उन सब पर कार्रवाई करेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3p5RPDT
https://ift.tt/3rgcRTc
No comments