कानपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे। जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर न...

कानपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे। जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री सरकारी पॉलीटेक्निक पर स्थित मेट्रो डिपो पर मेट्रो रेल के ट्रायल रन को झंडी दिखाएंगे। इसका संचालन 31 दिसंबर से शुरू होगा। पहले यह ट्रायल रन नवंबर के मध्य में होना था, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे समय से पहले कराया जा रहा है। यूपी पहला राज्य जहां 9 शहरों में मेट्रो ट्रेन गौरतलब है कि यूपी में नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में मेट्रो ट्रेन पहले से ही चल रही हैं। अब कानपुर चौथा ऐसा जिला बनने जा रहा है जहां मेट्रो चलेगी। इसके साथ ही यूपी देश का पहला ऐसा राज्य बन चुका है जहां सबसे ज्यादा 9 शहरों में मेट्रो दौड़ेगी। ट्रायल रन के लिए दो ट्रेन तैयार कानपुर मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रायल रन के लिये डिपो में दो मेट्रो रेलगाड़ियों को तैयार किया गया है और हर रेलगाड़ी में तीन डिब्बे होंगे। उन्होंने बताया कि आईआईटी-कानपुर और मोतीझील के बीच 12 मेट्रो रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में मेट्रो नौ किलोमीटर के दायरे में दौड़ेगी, जबकि दूसरे चरण की मेट्रो मोतीझील से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच चलायी जाएगी। मेरठ, आगरा, बनारस, प्रयागराज और गोरखपुर में काम जोरों पर इसके अलावा, मेरठ, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में भी मेट्रो रेल चलाने का आधारभूत काम जोरों पर है। वाराणसी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, वहीं गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इलाका है। इसी तरह, प्रयागराज धार्मिक नगरी के रूप में महत्वपूर्ण है। यहां कुंभ आदि के दौरान मेट्रो के जरिये विकास का नया खाका खींचने की कोशिश हो रही है। इन शहरों में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मेट्रो रेल दौड़ाने की योजना है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30aCEkg
https://ift.tt/3mXaGRC
No comments