Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan News: जयपुर में किसानों का प्रदर्शन, बाजरे की खरीद समर्थन मूल्य पर करने की मांग

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर किसान महापंचायत से जुड़े दर्जनों किसानों ने आज राज्य सरकार के खिलाफ जयपुर में जमकर प्रदर्शन किया। इन किसानों की मा...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर किसान महापंचायत से जुड़े दर्जनों किसानों ने आज राज्य सरकार के खिलाफ जयपुर में जमकर प्रदर्शन किया। इन किसानों की मांग है कि सरकार बाजरे की खरीद समर्थन मूल्य पर करे। महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में सभी जिलों के किसान प्रतिनिधि शामिल हुए। जयपुर के शहीद स्मारक पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रति क्विंटल 1,000 रुपये का नुकसान भुगत रहे किसान केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित बाजरे का समर्थन मूल्य 2250 रुपए है लेकिन राजस्थान सरकार बाजरे की खरीद समर्थन मूल्य पर नहीं करती है। ऐसे में 1200 से 1300 रुपए प्रति क्विंटल बाजरा बेचना पड़ता है। किसानों को प्रति क्विंटल 1000 रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों की पूरी उपज समर्थन मूल्य पर खरीदे सरकार सरकार किसानों की कुल उपज का 25% हिस्सा ही समर्थन मूल्य पर खरीदती है। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट का कहना है कि सरकार को किसानों की पूरी उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदना चाहिए। सिर्फ 25% उपज खरीदने पर बाकी की 75% उपज आने पौने दामों में बेचनी पड़ती है, जिससे किसानों की लागत भी नहीं निकलती।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3knUtU6
https://ift.tt/3n77V0t

No comments