जयपुर राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ( ) के कर्मचारियों और अधिकारियों और पेंशन पाने (pension) वालो...

जयपुरराजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ( ) के कर्मचारियों और अधिकारियों और पेंशन पाने (pension) वालों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance ) में सात प्रतिशत की वृद्धि की है। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport minister Pratap Singh Khachariyawas) ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों व अधिकारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में राज्य सरकार के अनुरूप सात प्रतिशत वृद्धि कर उसे 189 प्रतिशत से बढ़ाकर 196 प्रतिशत कर दिया गया है जिसका भुगतान 01 जुलाई, 2021 से किया जाएगा। 2016 से लेकर मार्च 2019 तक की अवधि के ग्रेच्यूटी और अन्य एरियर का भी किया जाएगा भुगतानसरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, उन्होंने बताया कि नवंबर 2016 से लेकर मार्च 2019 तक की अवधि के ग्रेच्यूटी, अवकाश, 5वें व 6वें वेतनमान आयोग के एरियर सहित अन्य का भुगतान किया जा रहा है। परिवहन मंत्री ने बताया कि इससे 2,400 से अधिक सेवानिवृति कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। 01 नवंबर 2021 को 214 करोड़ रुपये जारी हो चुके : प्रताप सिंह खाचरियावास उन्होंने बताया कि चौमूं हाउस, परिवहन मार्ग पर स्थित वैशाली नगर व जयपुर आगार एवं टायर प्लान्ट की अनुपयोगी भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित किये जाने के एवज में 01 नवंबर 2021 को 214 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। मंत्री ने बताया कि राजस्थान रोडवेज (Rajasthan roadways) के सुचारू संचालन के लिए राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3q6Fd1A
https://ift.tt/3q6pEqK
No comments