Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Agriculture Bill Roll Back : 'थूक कर चाटना इसी को कहते हैं'... कृषि बिल वापसी पर लालू और दोनों बेटों का केंद्र पर तीखा हमला

पटना कृषि बिल वापस लेने के बाद केंद्र सरकार पर विरोधियों का हमला भी जारी है। जाहिर है कि बिहार में इसको लेकर सियासत होगी ही होगी। इसी कड़...

पटना कृषि बिल वापस लेने के बाद केंद्र सरकार पर विरोधियों का हमला भी जारी है। जाहिर है कि बिहार में इसको लेकर सियासत होगी ही होगी। इसी कड़ी में RJD सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी ने भी मोदी सरकार पर तीखे हमले बोले हैं। थूक कर चाटना इसी को कहते हैं- तेज प्रताप लालू यादव के बड़े बेटे और फिलहाल RJD में ही अलग-थलग पड़े तेज प्रताप यादव ने कृषि बिल वापस लेने के बाद केंद्र की NDA सरकार खासतौर पर बीजेपी पर ट्टीट करके हमला बोला है। तेज प्रताप ने यादव ने ट्वीट किया है कि 'थूक कर चाटना इसी को कहते हैं, अहंकार की हार इसी को कहते हैं..! किसान एकता जिन्दाबाद। बेरोजगारी, भुखमरी, महंगाई और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हमारी एकता जीतती रहेगी। जय हिन्द, वन्दे मातरम्।।' तीन राज्यों में हार के डर से मोदी सरकार ने वापस लिया कृषि कानून- तेजस्वी वहीं तेजस्वी यादव ने भी मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने इसे तीन राज्यों में चुनाव से पहले हार का डर करार दिया है। तेजस्वी ने ट्वीट किया है कि 'एकता में शक्ति है। यह सबों की सामूहिक जीत है। बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी। उपचुनाव हारे तो उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर दिखावटी ही सही लेकिन थोड़ा सा टैक्स कम किया। UP,उत्तराखंड,पंजाब की हार के डर से तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पड़ रहे है।' देश पहलवानी से नहीं चलता- लालू बेटों के साथ लालू यादव ने भी मोदी सरकार पर हमला करते हुए एक के बाद एक दो ट्वीट किए। पहले ट्टीट में लालू ने लिखा कि 'विश्व के सबसे लंबे,शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक किसान सत्याग्रह के सफल होने पर बधाई। पूंजीपरस्त सरकार व उसके मंत्रियों ने किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी, आढ़तिए, मुट्ठीभर लोग, देशद्रोही इत्यादि कहकर देश की एकता और सौहार्द को खंड-खंड कर बहुसंख्यक श्रमशील आबादी में एक अविश्वास पैदा किया।' इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लालू ने आगे लिखा कि 'देश संयम, शालीनता और सहिष्णुता के साथ-साथ विवेकपूर्ण, लोकतांत्रिक और समावेशी निर्णयों से चलता है ना कि पहलवानी से! बहुमत में अहंकार नहीं बल्कि विनम्रता होनी चाहिए।'


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3oMC98v
https://ift.tt/3oMmlSW

No comments