Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Ajmer News:पति ने छोड़ा, तो दरगाह शरीफ में जियारत से पहले आनासागर में कूदी महिला, पुष्कर में हुआ शाही स्नान, पढ़े 3 बड़ी खबरें

नवीन वैष्णव, अजमेर अजमेर की प्रसिद्ध आनासागर झील में गुरुवार को चौंका देने वाली घटना हुई। यहां एक जायरीन मां बेटी ने छलांग लगा दी। इससे दो...

नवीन वैष्णव, अजमेरअजमेर की प्रसिद्ध आनासागर झील में गुरुवार को चौंका देने वाली घटना हुई। यहां एक जायरीन मां बेटी ने छलांग लगा दी। इससे दोनों डूबने लगी, गनीमत यह रही कि गोताखोरों की समय रहते उन पर नजर पड़ गई, जिससे उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया गया। अब दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है । मां बेटी ने दरगाह जियारत करके खुदकुशी करने का निर्णय किया था। पुलिस को मिली सूचना मौके पर पहुंची, गोताखोरों ने निकाला बाहरअजमेर के कोतवाली थाने के एएसआई शिवलाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि आनासागर झील में 2 महिलाओं ने छलांग लगा दी है, जिस पर वह मौके पर पहुंचे।दोनों महिलाओं को गोताखोरों ने बाहर निकाल दिया था ,उन्हें तुरंत जेएलएन अस्पताल में लाकर उपचार दिया गया। बताया जा रहा है कि गुजरात की रहने वाली महिला पति के ओर से छोड़ जाने के चलते डिप्रेशन में थी। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है। संदिग्ध युवक को चोरी के संदेह में पकड़ा, की धुनाईइधर अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित दौराई गांव में सूने मकान में चोरी की वारदात हुई। रात्रि में स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध युवक को चोरी के संदेह में पकड़ा और उसकी धुनाई लगा दी। चोर ने पुलिस को तोड़ बट्टा करने तक की बात कह डाली। इस पर पुलिसकर्मी खासे नाराज हुए और उसे थाने ले गए। उसकी जेब से जेवरात, नगदी भी बरामद होने की जानकारी मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। संतों ने किया शाही स्नानअजमेर की तीर्थ नगरी पुष्कर में संत राम रमैया आश्रम के सानिध्य में सरोवर में शाही स्नान किया गया। इसके बाद गाजे बाजे के साथ पुष्कर सरोवर की परिक्रमा लगाई गई , जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भाजपा -कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया के सामने सेन पीठाधीश्वर अचलानंदाचार्य , पूर्व राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने अमन चैन और खुशहाली के लिए कामना की ।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CsJRJy
https://ift.tt/3coXyid

No comments