चंदन कुमार, बक्सर गुरुग्राम की तरह ही बिहार में भी दुश्मनों ने एक परिवार पर जमकर कहर बरपाया । दीपावली की रात गांव की ठाकुरबाड़ी में पूजा क...

चंदन कुमार, बक्सर गुरुग्राम की तरह ही बिहार में भी दुश्मनों ने एक परिवार पर जमकर कहर बरपाया । दीपावली की रात गांव की ठाकुरबाड़ी में पूजा करने गए एक व्यक्ति और उनके परिजनों पर वहीं के लोगों ने किया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद दीपावली पर्व का उत्साह जनाक्रोश में बदल गया । सदर अस्पताल के इमरजेंसी से एक व्यक्ति को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया जबकि दो अन्य इलाजरत हैं। इधर गांव मे पुलिस गश्त तेज कर दी गई है साथ ही जख्मियों से मिली जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस टीम पड़ताल में जुट गई हैं । मंदिर के पास घेर कर मारी गोलियां बक्सर मुफसिल थाना क्षेत्र के नदाव गांव में ये गोलीबारी पंचायत चुनाव की रंजिश में अंजाम दिया गया। गोलीबारी में कुल तीन लोग घायल हुए हैं। इन सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया वहीं बाकी दो घायलों का इलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है। दीवाली में दुश्मनों ने उठाया मौके का फायदा घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए घायल के भाई ने बताया कि उनके भाई जितेंद्र कुमार सिंह और अन्य दो लोग ठाकुरबाड़ी में दीया जलाने के लिए गए थे। इसी बीच में वर्तमान मुखिया तेज बहादुर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंच गया। उसने चुनाव के दौरान उनके पक्ष में मतदान नहीं करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे। उन लोगों का मन जब इतने से भी नहीं भरा तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसमें जितेंद्र कुमार कुशवाहा, धनंजय कुमार मौर्य और मुकेश कुमार मौर्य को गोली लगी। इनमें से जितेंद्र कुमार को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश उधर सदर अस्पताल में पहुंचे मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वो तुरंत मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3qakutt
https://ift.tt/3bKM6gE
No comments