पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को शराबबंदी पर सियासत करने के बजाए मदद करनी चाहिए। बगैर सबके सहय...

पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को शराबबंदी पर सियासत करने के बजाए मदद करनी चाहिए। बगैर सबके सहयोग के शराब पर लगाम नहीं लगाई जा सकती। दिल्ली में नीतीश ने किया तीखा हमला आंखों का इलाज कराने दिल्ली पहुंचे नीतीश ने वहां मीडियाकर्मियों से कहा 'वो (विपक्षी नेता) शराब के कारोबार में लिप्त कुछ शरारती तत्वों के मंसूबों को हराने के लिए अपने जिलों में नजर क्यों नहीं रखते?" बगैर नाम लिए नीतीश ने उन विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला किया जो शराबबंदी नीति के कार्यान्वयन की आलोचना करते रहे हैं। नीतीश ने कहा कि 'शराबबंदी नीति को सफल बनाने की उनकी भी जिम्मेदारी है क्योंकि वे अधिनियम बनाने के पक्ष में थे और उन्होंने इसका समर्थन करने का संकल्प लिया था।' नीतीश नेे ये भी कहा कि तब यानि 2016 में विपक्ष में रहने वाली भाजपा ने भी इसका समर्थन किया था और विभाग के मंत्री कांग्रेस से थे। डिप्टी सीएम रेणु देवी को भी नसीहतइस बात से इनकार करते हुए कि दिल्ली में उनकी आंखों की जांच के अलावा उनकी कोई अन्य व्यस्तता थी, नीतीश ने कहा कि वो केवल बिहार भवन और राष्ट्रीय राजधानी में बने नए भवन बिहार सदन का दौरा करेंगे । उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर विवादित टिप्पणी और डिप्टी सीएम रेणु देवी के छात्रों के सामने गाली देने से बिहार की छवि खराब न ही होगी और न ही प्रभावित होगी। नीतीश ने कहा कि 'इसके बजाय, जिन लोगों ने उन शब्दों का इस्तेमाल किया है, उन्होंने अपनी छवि खराब की है।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wZqBlO
https://ift.tt/3qRFkOE
No comments