अररिया एक तरफ देश की अदालतें मुकदमों के बोझ से दबी हैं। कोर्ट में लंबित मुकदमों की भरमार है, फाइलें हर महीने सुनवाई के लिए आ रही हैं। वही...

अररिया एक तरफ देश की अदालतें मुकदमों के बोझ से दबी हैं। कोर्ट में लंबित मुकदमों की भरमार है, फाइलें हर महीने सुनवाई के लिए आ रही हैं। वहीं अगर हम ये कहें कि एक अदालत ऐसी भी है जिसने एक ही दिन में गवाही, बहस और फैसला सब कर दिया तो आप क्या कहेंगे। ये बिल्कुल 100 फीसदी सच है। पढ़िए बिहार की इस अदालत ने कैसे पेश की नजीर के बारे में... अररिया की अदालत ने एक दिन में सुनाया फैसला बिहार में अररिया जिले की अदालत ने एक दिन में फैसला सुनाकर पूरे देश के लिए नजीर कायम कर दी है। जिला अदालत ने पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में सुनवाई करते हुए एक ही दिन में गवाही सुनने औप बहस के बाद आरोपी को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। अदालत के इस फैसले की चर्चा अब सब जगह हो रही है।ये फैसला पॉक्सो एक्ट के लिए बनी स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश शशिकांत राय ने सुनाया है। ये है वो केस अररिया के नरपतगंज थाने में इसी साल की 23 जुलाई को एक नाबालिग के साथ रेप का केस दर्ज किया गया था। केस की इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर रीता कुमारी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और 18 सितंबर को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। इस केस में जज शशिकांत राय की अदालत ने 20 सितंबर को संज्ञान लिया और 24 सितंबर को आरोप गठित कर दिया। उसके बाद पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शशिकांत राय ने एक ही तारीख में सुनवाई करते हुए कुल 10 गवाहों की गवाही सुनी और उसी दिन आरोपी दिलीप यादव को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई। इस दौरान कोर्ट ने सरकार को पीड़िता को 7 लाख रुपया मुआवजा देने का आदेश भी दिया। पहले भी न्यायाधीश शशिकांत राय ने पेश की है मिसालें इससे पहले हाल ही में न्यायाधीश शशिकांत राय ने दस साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। इस फैसले में कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा दी है। इससे पहले चार अक्टूबर को भी अदालत ने एक और मामले में 8 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई थी। दोनों ही ऐतिहासिक फैसले अपर जिला और सत्र न्यायाधीश-6 सह पॉक्सो मामले की कोर्ट के जज शशिकांत राय ने सुनाए हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/314cOis
https://ift.tt/314dRyU
No comments