Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : बिहार में प्रदूषण का प्रहार... सांस लेने लायक नहीं बची पटना-मुजफ्फरपुर की हवा, कोहरे ने और बढ़ाई मुश्किल

पटना/मुजफ्फरपुर पटना के लोगों को रविवार को शहर में फैले धुंध की परत और हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में जाने का सामना करना ...

पटना/मुजफ्फरपुर पटना के लोगों को रविवार को शहर में फैले धुंध की परत और हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में जाने का सामना करना पड़ा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रविवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 रेकॉर्ड किया। बिहार की राजधानी ने AQI के लिहाज से इस महीने चार 'बहुत खराब', 21 'खराब' और तीन 'मध्यम' दिन देखे हैं। पटना की इन जगहों पर सांस लेना भी मुश्किल अगर पटना के अलग-अलग जगहों की बात करें तो रविवार को तारामंडल के पास 394, बीआईटी-पटना के पास 391, इको पार्क के पास 386, एसके मेमोरियल हॉल के इलाके में 344 AQI रेकॉर्ड किया गया। केवल पटना शहर का स्टेशन 200 के एक्यूआई स्तर के साथ 'मध्यम' श्रेणी में था। आपको बता दें कि 50 से नीचे का एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 के बीच "संतोषजनक" और 101 और 200 के बीच "मध्यम" के रूप में माना जाता है। वहीं "खराब" हवा 201 से 300 तक, "बहुत खराब" 301 से 400, और "गंभीर" 401 से 500 तक होती है। "बहुत खराब" हवा की गुणवत्ता लंबे समय तक लोगों के लिए सांस की बीमारी का कारण बन सकती है। मुजफ्फरपुर का भी हाल खराब पटना के बाद मुजफ्फरपुर का हाल भी कुछ खास अच्छा नहीं है। हाल ये है कि रविवार को यहां AQI 313 के स्तर पर मापा गया। ये स्तर भी बहुत खराब हवा की श्रेणी में है। कुछ और शहरों को देखें तो रविवार को उनका AQI कुछ इस तरह से रहा। ठंड के मौसम का भी असर उधर बढ़ती ठंड के बाद कुहासे ने हालात को और बिगाड़ दिया है। पटना में रविवार की सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में अचानक गिरावट आ गई और इसकी वजह से दो एयरलाइनों को पटना जाने वाली अपनी दो उड़ानों को रांची और कोलकाता की ओर मोड़ना पड़ा। वहीं खराब मौसम के कारण सिर्फ पटना एयरपोर्ट से रात आठ बजे तक 15 उड़ानें लेट हुईं। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन सुबह 9 बजे के बाद फिर से शुरू हुआ जब 1,000 मीटर की विजिबिलिटी लौटी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/31bCWHJ
https://ift.tt/3xz2N8A

No comments