पटना के सातवें चरण की मतगणना जारी है। राज्य के 37 जिलों में 15 नवंबर को इस फेज की वोटिंग हुई थी। आज 63 प्रखंडों के कुल 27,730 पदों पर ताल...

पटना के सातवें चरण की मतगणना जारी है। राज्य के 37 जिलों में 15 नवंबर को इस फेज की वोटिंग हुई थी। आज 63 प्रखंडों के कुल 27,730 पदों पर ताल ठोक रहे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता कर देगी। राज्य के सभी काउटिंग सेंटरों पर सुबह से ही उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है। नवभारत टाइम्स बिहार के इस पेज पर आपको नतीजों के लाइव अपडेट्स मिलेंगे। ताजा अपडेट देखने के लिए पेज को रीफ्रेश करते रहें। Live 9:45 AM- मुजफ्फरपुर के मीनापुर से नतीजा मुजफ्फरपुर के मीनापुर से नतीजे आए हैं। वर्तमान मुखिया माधवीचंद चुनाव हार गई हैं। यहां से प्रियंका किशोर ने मुखिया पद के लिए जीत दर्ज की है। Live 8:30 AM- गोपालगंज से आया पहला नतीजा गोपालगंज- कुचायकोट पंचायत चुनाव अपडेट। संगवाडीह पंचायत के मुखिया पद के लिए लक्ष्मीना देवी चुनाव जीतीं। Live 8 AM- गोपालगंज से अपडेटकुचायकोट प्रखंड चुनाव अपडेट.31 पंचायतों में 811 पदों के लिए मतगणना शुरू, 16 मतगणना टेबलो पर शुरू हुआ काउंटिंग का कार्य, 15 नवंबर को हुई थी वोटिंग।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3oDRZSG
https://ift.tt/3wUddiP
No comments