Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Panchayat Election : बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण की वोटिंग जारी... यहां देखिए लाइव अपडेट्स

पटना के आठवें चरण में राज्य के 36 जिलों की 55 प्रखंडों में वोटिंग जारी है। इसके लिए जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड...

पटना के आठवें चरण में राज्य के 36 जिलों की 55 प्रखंडों में वोटिंग जारी है। इसके लिए जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के पदों के लिए 11,527 बूथों पर मतदान चल रहा है। हालांकि नक्सलियों के बंद के आह्वान के चलते प्रभावित इलाकों में पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। कई जिलों के डीएम सुबह से ही बूथों पर जाकर मतदान का जायजा ले रहे हैं। पंचायत चुनाव के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहिए नवभारत टाइम्स बिहार के साथ, ताजा अपडेट के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें। Live 8:30 AM- समस्तीपुर से लाइव अपडेटत्रियस्तरिये पंचायत चुनाव के आठवें चरण में समस्तीपुर जिले के दो प्रखंड पटोरी और विद्यापति नगर में मतदान जारी। दोनों प्रखंड के कुल 28 पंचायत में 839 पदों के लिए हो रहे है चुनाव। विद्यापतिनगर में 199 मतदान केंद्र पर 443 और पटोरी में 778 मतदान केंद्रों पर 396 पदों के लिए वोटिंग जारी Live 8 AM- बेगूसराय से लाइव अपडेटआठवें चरण में मटिहानी और छौराही प्रखंड में मतदान जारी। मटिहानी प्रखंड के 16 और छौराही प्रखंड के 10 पंचायतों में 366 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 91 हजार मतदाता करेंगे मतदान । Live 7: 40 AM- गोपालगंज डीएम बूथों पर ले रहे जायजाडीएम और एसपी पहुचे मांझागढ़। सभी बूथों का ले रहे है जायजा। शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की। देखिए तस्वीर Live 7 AM- गोपालगंज से चुनाव अपडेटगोपालगंज - मांझागढ़ और थावे प्रखंड में पंचायत चुनाव आज। 31 पंचायतों में कुल 2988 उम्मीदवार मैदान में। कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FF97hS
https://ift.tt/30QJ1JB

No comments