पटना बिहार में सियासत 'बोतल' पर नाच रही है... बोतल माने शराब। खासतौर पर सत्ताधारी JDU और BJP में इसको लेकर जोरदार बयानबाजी चल रही...
पटना बिहार में सियासत 'बोतल' पर नाच रही है... बोतल माने शराब। खासतौर पर सत्ताधारी JDU और BJP में इसको लेकर जोरदार बयानबाजी चल रही है। बीजेपी खेमे से अब तक दो विधायक न सिर्फ इस कानून पर सवाल उठा चुके हैं बल्कि पुलिस की छापेमारी पर भी हत्थे से गरम हैं। उधर JDU खुला चैलेंज दे रही है कि हिम्मत है तो दो पेग पीकर घर से बाहर निकल कर दिखाएं। अब बेगूसराय के बीजेपी विधायक नीतीश की पुलिस पर गरम पटना में शराब के लिए दुल्हन के कमरे में छापेमारी के मुद्दे पर बिहार में सियासत गरम है। मुख्यमंत्री की अजब दलील के बाद बिहार में बीजेपी विधायक ने भी दुल्हन के कमरे में रेड पर सवाल उठाए हैं। बेगूसराय में बीजेपी विधायक कुंदन कुमार सिंह ने बिहार में शराबबंदी कानून पर समीक्षा करने की मांग सरकार से की है। विधायक ने कहा कि पटना में दुल्हन के कमरे तक पुलिस छापेमारी कर रही है, जो कहीं से भी सही नहीं है। विधायक कुंदन सिंह के मुताबिक पूरा प्रशासन शराब बंदी कानून को लागू करवाने में लगा है, जिसका नतीजा ये हुआ कि बाकी अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसे में शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी जरूरी है। एक बीजेपी विधायक की शराबबंदी खत्म करने की सलाह बात यहीं तक रह जाती तो ठीक थी लेकिन इससे पहले बीजेपी के एक विधायक ने सीएम नीतीश कुमार को शराबबंदी खत्म करने की ही सलाह दे डाली। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश कुमार से यहां तक निवेदन कर दिया कि जिस तरीके से पीएम मोदी ने कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान कर दिया है, उसी तरह बिहार में भी शराबबंदी कानून वापस लिए जाएं। सुनिए उन्होंने क्या कहा नीतीश की पार्टी से भी तीखा हमला इन बयानों के बाद जदयू के 15 साल-बेमिसाल कार्यक्रम के सिलसिले में बिहारशरीफ आए जिले के प्रभारी सह शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शराबबंदी के पक्ष में कड़ा मैसेज दे दिया। विजय चौधरी ने दो टूक कह दिया कि जो लोग कह रहे हैं कि राज्य में शराबबंदी नहीं है, उनमें अगर हिम्मत है तो दो पैग पीकर घर से बाहर निकल कर दिखाएं। फिर उन्हें सब पता चल जाएगा। 'बोतल' पर NDA में सर्दी के मौसम में भी गर्मी जाहिर है कि शराब पर चल रही सियासत नए मोड़ पर आ गई है। जिस तरह से बीजेपी विधायकों के बयान सामने आ रहे हैं, उससे तो ये साफ है कि शराबबंदी के बहाने बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंदर ही अंदर घेरने की कोशिश कर रही है। लेकिन इतना तय है कि नीतीश की पार्टी ने भी अब ऐसे बयानों पर कड़ा जवाब देने वाली रणनीति का रास्ता चुन लिया है। खैर, ये सियासत है और इसमें अभी काफी पिक्चर बाकी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3l80dS1
https://ift.tt/3CRufzq
No comments