पटना दीवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला ...
पटना दीवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसके लिए विभिन्न स्टेशनों से 28 और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है। दीवाली और छठ के लिए 28 स्पेशल ट्रेनें ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार के मुताबिक सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल (07459/07460) 7 नवंबर को सिकंदराबाद और 11 नवंबर को दानापुर से रवाना होगी। वहीं, दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (06995/06996) 5 नवंबर को सुबह 12.15 बजे दिल्ली से और दरभंगा से उसी दिन रात 11.30 बजे रवाना होगी। ये स्पेशल ट्रेनें होंगी इस वक्त पर रवाना दिल्ली-सहरसा स्पेशल (04985/04986) 5 नवंबर को दिल्ली और 6 नवंबर को सहरसा से रवाना होगी। दूसरी ओर, दिल्ली-भागलपुर स्पेशल (01611/01612), 6 नवंबर को दिल्ली और 7 नवंबर को भागलपुर से रवाना होगी। अन्य छठ स्पेशल ट्रेनों में आनंद विहार-बरौनी (04741/04742) और 09639/09640) और दिल्ली-सहरसा (04745/04746) विशेष यात्री ट्रेन शामिल हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CFtcn9
https://ift.tt/3bBko5P
No comments