Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

छत्तीसगढ़ में दिवाली पर कॉन्स्टेबल और हवलदार को प्रमोशन की सौगात, जानें किस जिले से कितने पुलिसकर्मी

रायपुर दिवाली (Diwali Gift To Chhattisgarh Police) के मौके पर छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की बड़ी सौगात मिली है। सीएम भूपेश बघेल के निर्द...

रायपुर दिवाली (Diwali Gift To Chhattisgarh Police) के मौके पर छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की बड़ी सौगात मिली है। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को खास तोहफा मिलने जा रहे हैं। डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि भूपेश बघेल सदैव पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के हित हेतु संवेदनशील रहते हैं, उनके निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही से हवलदार और हवलदार से एएसआई की पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। सभी जिलों में सिपाही से हवलदार हेतु 2952 और हवलदार से एएसआई हेतु 865 पुलिसकर्मी योग्य पाए गए हैं। इस प्रकार लगभग चार हजार पुलिसकर्मियों को इस दीपावली पर प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है। डीजीपी अवस्थी ने सभी रेंज आईजी को योग्य हवलदार और एएसआई का प्री प्रमोशन कोर्स शीघ्र आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। हवलदार से एएसआई पद हेतु जिला बल के योग्य कुल 865 में से रायपुर रेंज में 190, दुर्ग रेंज में 146, बिलासपुर रेंज में 124, सरगुजा रेंज में 98 और बस्तर रेंज में 307 पुलिसकर्मी योग्य पाए गए हैं। वहीं, सिपाही से हवलदार पद हेतु जिला बल के योग्य कुल 2952 में से रायपुर जिले में 180, बलौदाबाजार-भाटापारा में 95, गरियाबंद में 72, धमतरी जिले में 55, महासमुंद जिले में 50, जीआरपी में 24, पीटीएस माना में 6, पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में 13, अअवि में 2, दुर्ग जिले में 88, बेमेतरा में 45, बालोद में 30, राजनांदगांव में 93 , कबीरधाम में 80, बिलासपुर में 61, मुंगेली में 35, जांजगीर-चांपा में 62, रायगढ़ में 55, कोरबा में 29, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 19, सरगुजा में 55, कोरिया में 33, जशपुर में 53, सूरजपुर में 62, बलरामपुर-रामानुजगंज में 75, पीटीएस मैनपाट में 6, जगदलपुर में 217, कोण्डागांव में 198, दंतेवाड़ा में 202, सुकमा में 194, कांकेर में 242, बीजापुर में 309 और नारायणपुर में 212 पुलिसकर्मी योग्य पाए गए हैं । जांच में आएगी तेजी वहीं, इतनी बड़ी संख्या में प्रमोशन के बाद पुलिसिंग में भी पहले की अपेक्षा और तेजी आएगी। गौरतलब है कि पुलिस रेगुलेशन के अनुसार किसी प्रकरण की विवेचना हवलदार और उससे ऊपर के अधिकारी ही कर सकते हैं। इस प्रकार छत्तीसगढ़ पुलिस को करीब 4 हजार विवेचक मिलेंगे। जिनसे लंबित प्रकरणों की जांच में तेजी आएगी और पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सकेगा। छत्तीसगढ़ पुलिस के उक्त निर्णय पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों में खुशी की लहर है। पुलिसकर्मियों ने कहा कि विगत तीन वर्षों में उनकी विभिन्न मांगों पर पूरी संवेदनशीलता से विचार किया जा रहा है और पदोन्नति की प्रक्रिया बड़ी तेजी से हो रही है। इससे हम लोगों को समय पर पदोन्नति मिल पा रही है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Y9ezcD
https://ift.tt/3mBkJvE

No comments