Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar vidhan sabha winter session 2021 पहला दिन : शोक प्रस्ताव के बाद सदन स्थगित, इन 2 मुद्दों पर विपक्ष 'लाल', सरकार पेश पेश करेगी ये 3 विधेयक

पटना बिहार विधान मंडल का शीलकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पांच दिवसीय बिहार विधान मंडल के पहले दिन सोमवार को विधानसभा के पूर्व स्प...

पटना बिहार विधान मंडल का शीलकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पांच दिवसीय बिहार विधान मंडल के पहले दिन सोमवार को विधानसभा के पूर्व स्पीकर सदानंद सिंह, मिथलेश कुमार सिंह और वीआईपी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान के प्रति शोक संवेदना प्रकट कर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सदन को स्थगित करने की घोषणा कर दी। माना जा रहा है कि अगले चार दिन बिहार विधान मंडल का दोनों सदन हंगामेदार रह सकता है। विपक्षी दलों ने मुख्य रूप से दो मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष की खास तैयारी मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने जहरीली शराब से चार जिलों में 50 से अधिक लोगों की हुई मौत पर नीतीश सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब पर सरकार को घेरने के लिए अलग से रणनीति तैयार की है। माना जा रहा है कि सदन में तेजस्वी खुद इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। शराब के लिए शादी समारोहों में छापेमारीशराब की तलाश में शादी समारोहों में पुलिस की छापेमारी को भी विपक्ष मुद्दा बनाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने खुद दिशा निर्देश दिया है कि आरजेडी के विधायक इस मुद्दे को विधानसभा में जोर शोर से उठाएं। क्योंकि यह महिलाओं के आत्मसम्मान से जुड़ा मसला है। इसलिए इसे हवा देने की जरूरत है। शीतकालीन सत्र में 3 विधेयक पेश किए जाएंगे17वीं विधानसभा के चौथे सत्र के पहले दिन विधानसभा के पटल पर एक अध्यादेश भी पेश होगा। यह बिहार तकनीकी सेवा आयोग से जुड़ा होगा। सत्र के दौरान सरकार की ओर से तीन विधेयक पेश किये जाने की सूचना है। इनमें शिक्षा, राजस्व एवं भूमि सुधार तथा सामान्य प्रशासन विभागों से जुड़े एक-एक विधेयक होंगे। विधेयकों में बिहार निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, दाखिल-खारिज संशोधन विधेयक और बिहार तकीनीक सेवा आयोग संशोधन विधेयक शामिल हैं। विधानसभा में 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को ये राजकीय विधेयक पेश होंगे। 2 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक पर वाद-विवाद के बाद मुहर लगेगी। अंतिम दिन 3 दिसम्बर को गैर सरकारी संकल्प पेश होंगे। सत्र के दौरान दोनों ही सदनों में सदस्यों द्वारा जनता से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे, जिनका सरकार उत्तर देगी। इस बीच सरकार की ओर से दोनों सदन में पहले दिन यानि सोमवार को द्वितीय अनुपूरक बजट-2021-22 और बिहार तकनीकी सेवा आयोग अध्यादेश-2021 सदन की पटल रखा जाएगा। साथ ही अन्य जरूरी विधायी कार्य पर सदन से मंजूरी लेने की तैयारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को दोपहर 12.30 बजे एनडीए विधान मंडल दल की बैठक होगी। विधानसभा के सेंट्रल हाल में होने वाली बैठक में भाजपा, जेडीयू, हम और वीआइपी पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षदों को बुलाया गया है। सरकार सदन चलाने को लेकर रणनीति तय करेगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3o3vWpG
https://ift.tt/3lehNUM

No comments