Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

BJP MLA के सामने ही लगे ही उनके मुर्दाबाद के नारे, दिलावर ने कहा -1 करोड़ का ईनाम दूंगा, जाने पूरा मामला

कोटा, अर्जुन अरविंद राजस्थान के कोटा में शनिवार को बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर के मुंह पर उनकी ही विधानस...

कोटा, अर्जुन अरविंदराजस्थान के कोटा में शनिवार को बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर के मुंह पर उनकी ही विधानसभा के युवाओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। नारे सुनने के बाद युवाओं का विरोध झेलने पर विधायक मदन दिलावर ने युवाओं को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की बात कही। मामले को लेकर बीजेपी के विधायक दिलावर ने कहा कि नारे लगाने वाले कांग्रेस समर्थक और इलाके में अवैध खनन शराब ठेका का कारोबार करने वाले लोग हैं। इनके खिलाफ वे समय-समय पर कठोर कदम उठाते हैं। यह घटनाक्रम शनिवार को रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के आंवली-रोझड़ी गांव में हुआ है। दिलावर गांव में दीपावली की रामा-श्यामी करने पहुंचे थे। युवाओं ने कहा- विधायक करें काम की बात नारे लगाने वाले युवा वीडियो में सुनाई दे रहे हैं, कि विधायक ने गुर्जर समाज को उल्टा लटका देने वाली बात कही। वह इस बात से नाराज हैं। इसके बाद विधायक मदन दिलावर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, कि अगर उन्होंने गुर्जर समाज के लोगों को उल्टा लटका देने वाली बात कही है, तो उसका वीडियो उन्हें दिखा देंगे। 1 करोड़ रुपए का इनाम देंगे। इस पर युवाओं ने कहा वह यहां आये हैं, तो काम की बात करें। अन्यथा आप गांव में नहीं आये। युवाओं ने कहा गांव में लाईटें नहीं आती। की थी जातिवादी टिपप्णीगौरतलब है कि आज के करीब एक माह पहले विधायक मदन दिलावर ने जातिवादी को बढ़ावा देने वाली टिप्पणी की थी। इस दौरान वे अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों की ओर से उन्हें गांव में विकास के लिए विधायक कोष से पैसे रिलीज करने के लिए कहा था, इसी बात पर दिलावर नाराज हो गए और उन्होंने जातिवादी टिप्पणी कर दी। हालांकि शाम होते होते ही विधायक ने अपने शब्दों को लेकर माफी मांग ली थी। बताया जा रहा है कि मामला ऐसे बीजेपी हाईकमान तक पहुंच गया था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3o8gF5L
https://ift.tt/3F75yAX

No comments