पटना बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने के बाद विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष क...

पटना बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने के बाद विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर तुरंत इस मामले में जांच की इजाजत दे दी है। इधर बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी घटना की पूरी निष्पक्ष और विस्तृत जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने जांच कैसे की जाए, इसका भी आइडिया दे दिया। राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-"विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने की घटना की पूरी निष्पक्ष और विस्तृत जांच होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज, फिंगर प्रिंट्स आदि लेकर फॉरेंसिक जांच करायी जाए, ताकि गुनहगार बचने न पाए। इसमें सभी दलों को सहयोग करना चाहिए।" विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर सीएम ने दिए जांच के निर्देश इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने शराब की खाली बोलते मिलने के मामले पर कार्रवाई का आदेश दिया। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस मामले की जांच कराए और जो भी दोषी पाए जाते हैं, उनपर सख्त कार्रवाई की जाए। विधानसभा अध्यक्ष के आदेश के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने चैम्बर में चले गए और उन्होंने प्रधान सचिव चंचल कुमार को बुलाया और इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। तेजस्वी यादव ने सदन में उठाया मुद्दा इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्र के दूसरे दिन सदन में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को इस बारे में जवाब देना चाहिए। आरजेडी नेता कहा कि हम लोगों के समय ये लागू हुआ लेकिन इस पर अमल के समय तो हम लोग थे नहीं। शराबबंदी पूरा मकसद नहीं था, नशा मुक्ति पूरा अभियान था। आखिर नशा मुक्ति के लिए सरकार ने क्या किया?
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3o7MDjN
https://ift.tt/3o7KcO8
No comments