भोपाल एमपी बीजेपी (Madhya Pradesh BJP News) के प्रभारी पी मुरलीधर राव अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्ह...

भोपाल एमपी बीजेपी (Madhya Pradesh BJP News) के प्रभारी पी मुरलीधर राव अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को नालायक तक कह दिया था। अब उनका एक और बयान है, जिसे लेकर सियासी बखेड़ा शुरू हो गया है। उन्होंने भोपाल में बयान दिया है कि ब्राह्मण और बनिया समुदाय के लोग उनकी ‘जेब’ में हैं। इसे लेकर वह कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस ने बीजेपी से माफी मांगने की मांग की जबकि बाद में राव ने दावा किया कि विपक्षी दल ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। राव ने बीजेपी ऑफिस में कहा कि बीजेपी और उसकी सरकारें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को वोट बैंक के रूप में नहीं देख रहीं बल्कि उनके पिछड़ेपन, रोजगार और शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को दूर करने पर विशेष ध्यान देने जा रही हैं। मीडिया ने राव से पूछा कि बीजेपी के बारे में यह आम धारणा रही है कि यह ब्राह्मणों और बनियों की राजनीतिक पार्टी है और अब वह एसटी/एससी वर्ग पर ध्यान देने की बात कर रही है जबकि बीजेपी का नारा ‘सबका साथ, सबका विकास’ है। उन्होंने जवाब देते हुए राव ने अपने कुर्ते की जेब की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ब्राह्मण और बनिया मेरी जेब में हैं.... आपने (मीडिया के लोग) हमें ब्राह्मण और बनिया पार्टी करार दिया जब ज्यादातर कार्यकर्ता और वोट बैंक इन्हीं वर्गो से थे। राव ने कहा कि बीजेपी समाज के सभी वर्गों का विश्वास हासिल करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब कुछ वर्गों के लोगों की संख्या अधिक थी तो लोग कहते थे कि पार्टी उनकी है। हम अपनी पार्टी में एससी/एसटी वर्ग के और लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं क्योंकि उनका प्रतिनिधित्व कम है। हम सभी तक पहुंच रहे हैं और बीजेपी को हर वर्ग की पार्टी बना रहे हैं। राव ने कहा कि बीजेपी ब्राह्मण और बनियों सहित किसी भी वर्ग को छोड़ नहीं रही है बल्कि केवल उन लोगों को शामिल कर रही है, जिन्हें सही मायने में पहले छोड़ दिया गया था। राव की विवादास्पद टिप्पणी का छह सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने और विपक्ष के कई नेताओं द्वारा साझा करने के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया और उनकी पार्टी के महासचिव कह रहे हैं, ब्राह्मण और बनिया उनकी जेब में हैं। अपने बयान में कमलनाथ ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली बीजेपी के एमपी प्रभारी कह रहे हैं कि हमारी एक जेब में बनिया है, एक जेब में ब्राह्मण है। यह तो इन वर्गों का घोर अपमान है, बीजेपी के मुताबिक ये वर्ग उनकी बपौती है, उनकी जेब में हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2YwmP6Q
https://ift.tt/3BXoVKD
No comments