पटना पूरे बिहार में छठ महापर्व का माहौल है। चार दिवसीय त्योहार नहाय खाय के साथ सोमवार से शुरू हो गया। पटना के साथ ही पूरे राज्य में छठमय ...
पटना पूरे बिहार में छठ महापर्व का माहौल है। चार दिवसीय त्योहार नहाय खाय के साथ सोमवार से शुरू हो गया। पटना के साथ ही पूरे राज्य में छठमय माहौल है। व्रतियों के लिए आज खरना है। जोरों पर छठ की तैयारी नहाय खाय पर छठ व्रतियों ने गंगा में स्नान कर सूर्य की अराधना की। फिर चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल को बनाकर प्रसाद ग्रहण किया। उसके बाद पूरे परिवार के लोगों ने प्रसाद खाया। सगे-संबंधियों को भी खिलाने की परंपरा रही है। छठ महापर्व में आज खरना छठ महापर्व में आज खरना का दिन है। व्रती पूरे दिन उपवास कर शाम में मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ी पर प्रसाद बनाएंगे। प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। शाम में खरना का शुभ मुहूर्त बुधवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। गुरुवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ का समापन होगा। कार्तिक शुक्ल पंचमी को मंगलवार शाम यानी आज 'खरना' है। इसका समय शाम 5 बजकर 45 मिनट से 6 बजकर 25 मिनट के बीच है। बुधवार को पहला अर्घ्य खरना के दिन व्रती प्रसाद बनातीं हैं। तय समय पर प्रसाद को खुद ग्रहण करतीं हैं और फिर उसके बाद परिवार, रिश्तेदार के लोग ग्रहण करते हैं। नहाय खाय के दिन खरना को लेकर घरों में तैयारियां चली। गेहूं को सुखाया गया। इसी गेहूं के आटे से खरना का प्रसाद तैयार होता है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3bUYfj6
https://ift.tt/3CY70EX
No comments