नोएडा नोएडा के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा। 25 नवंबर को इसका शिलान्यास होने जा रहा है। इसी दिन एक और...
नोएडा नोएडा के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा। 25 नवंबर को इसका शिलान्यास होने जा रहा है। इसी दिन एक और बड़ी घोषणा हो सकती है, यह ऐलान यमुना एक्सप्रेसवे के नाम को लेकर होगा। बताया जा रहा है कि सरकार यमुना एक्सप्रेसवे का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखी सकती है। नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास 25 नवंबर को होगा। इसी के साथ 25 वर्षों का इंतजार खत्म होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जनसभा में होगा ऐलान के शिलान्यास के दिन यहां एक बड़ी रैली का आयोजन भी किया गया है। पीएम मोदी रैली में जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों की मानें तो इस दिन पीएम यमुना एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने का ऐलान करेंगे। यूपी विधानसभा से पहले बड़ा दांव यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव से पहले यमुना एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर पूर्व पीएम अटल बिहारी के नाम पर करना, बीजेपी का बड़ा दांव होगा। बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे का नाम बदलने को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की चर्चा हो चुकी है, अब जनसभा में इसका ऐलान किया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी ही क्यों? यमुना एक्सप्रेसवे का नाम अटल बिहारी के नाम पर करना बीजेपी का चुनावी दांव है। अटल बिहारी का एक ऐसा फेस था जिन्हें पक्ष और विपक्ष सभी पसंद करते थे। वह कभी विवादित नहीं रहे। बाजपेई ब्राह्मण थे। यूपी में इस बार ब्राह्मण बीजेपी से नाराज बताया जा रहा है। यूपी में नाराज ब्राह्मणों को साधने के लिए भी बीजेपी का यह दांव माना जा रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3l0YJZV
https://ift.tt/3nGjFHg
No comments