Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Patna News : पटना की फुलवारीशरीफ जेल में मर्डर, बाइक चोरी के आरोपी कैदी को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

फुलवारीशरीफ फुलवारीशरीफ शिविर मंडल कारा में बंदियों के दो गुटों के बीच शनिवार को शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में सोमव...

फुलवारीशरीफ फुलवारीशरीफ शिविर मंडल कारा में बंदियों के दो गुटों के बीच शनिवार को शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में बंद 21 वर्षीय बंदी टुनटुन राय की कैंची घोंप कर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला कैदी मोहम्मद मुन्ना बेलागंज का रहने वाला बताया जाता है। मृतक बंदी टुनटुन राय 3 महीने पहले पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र से बाइक चोरी के मामले में जेल भेजा गया था। जेल में मर्डर के बाद मचा हड़कंप फुलवारी शरीफ जेल में बंदी की हत्या मामले की जानकारी मिलने पर कारा प्रशासन से लेकर पुलिस मुख्यालय तक हड़कंप मच गया। जेल में बंदी की हत्या की जानकारी मिलने पर आईजी प्रोविजन और डायरेक्टर जेल दल-बल के साथ फुलवारी शरीफ शिविर मंडल कारा पहुंचे और घटना के बारे में पूरी जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उधर मृतक के घर पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के झाऊगंज मित्तनघाट इलाके में परिजनों में कोहराम मच गया। बेलागंज निवासी बंदी ने किया हत्या बताया जाता है कि शनिवार को फुलवारी कारा के अंदर बाथरूम में पानी लेने को लेकर टुनटुन राय का विवाद बेलागंज निवासी बंदी मोहम्मद मुन्ना के साथ हुआ था। उस वक्त बंदियों और कारा प्रशासन ने किसी तरह बंदियों को शांत कराया था। सोमवार को सुबह करीब 9 बजे जेल में एक बार फिर बंदियों के दो गुट भिड़ गए और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। जेल में बंदियों के फटे कपड़े सिलने और मास्क बनाने के काम में आने वाला कैंची से बंदी मोहम्मद मुन्ना ने टुनटुन राय पर वार कर दिया। इस हमले में टुनटुन राय बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे कारा से आनन-फानन में पीएमसीएच भेजा गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हमले में एक अन्य बंदी के भी घायल होने की खबर है, जिसका इलाज जेल के अस्पताल में चल रहा है। हालांकि कारा प्रशासन ने किसी दूसरे बंदी के घायल होने की खबर से इनकार किया है। परिजन कर रहे जेलर पर कार्रवाई की मांग इधर, मृतक के पिता ललन राय उर्फ टुक्कन राय ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में उनका बेटा तीन माह पहले जेल गया था। जेल से किसी बंदी ने उन्हें सूचना दी कि टुनटुन को चाकू घोंप दिया है। उन्होंने जेलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल अधिकारियों ने इसकी खबर परिवार को क्यों नहीं दी। मृतक के परिजनों ने बंदी टुनटुन राय की हत्या के लिए कारा प्रशासन की लापरवाही बताया है। हत्या की प्राथमिकी एयरपोर्ट थाना में दर्ज फुलवारी जेलर लालबाबू सिंह ने बताया कि जेल में शनिवार को ही पानी लेने के लिए बाथरूम में दोनों कैदियों का झगड़ा हुआ था। उसके बाद फिर सोमवार को बेलागंज के कैदी मोहम्मद मुन्ना ने टुनटुन को कैंची घोंप दिया। हमलावर बंदी मोहम्मद मुन्ना हाल ही में जेल आया था। जेल के प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। जेलर लालबाबू सिंह ने बताया कि मुन्ना पर हत्या की प्राथमिकी एयरपोर्ट थाना में दर्ज करवाई गई है और उसे सेल में डाला गया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3cKSFjv
https://ift.tt/3HOLxAY

No comments