Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब पहुंचे आरसीपी सिंह के गांव, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात सस्पेंस बरकरार

पटना बिहार के नालंदा जिले में शनिवार को एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कद्दावर मुस्लिम चेहरा रहे ...

पटना बिहार के नालंदा जिले में शनिवार को एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कद्दावर मुस्लिम चेहरा रहे पूर्व सांसद स्व. मोहम्मद शनिवार को केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मिलने पहुंचे। यह घटनाक्रम इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि ओसामा यह मुलाकात करने के लिए आरसीपी सिंह के नालंदा जिला स्थित मुस्तफापुर गांव पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ओसामा शहाब अपनी बहन की शादी का आमंत्रण देने के लिए केंद्रीय मंत्री के यहां पहुंचे थे। ये भी कहा जा रहा है कि ओसामा शहाब और आरसीपी सिंह के बीच लंबी बातचीत हुई। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है। हालांकिचर्चा है कि ओसामा और आरसीपी के बीच बिहार के राजनीतिक मसलों को लेकर भी चर्चा हुई है। बता दें कि शहाबुद्दीन ने अपनी बेटी का निकाह अपने पुराने मित्र के बेटे के साथ पहले ही तय कर दी थी। हालांकि बेटी के निकाह से पहले ही दिल्ली की जेल में कोरोना के चलते उनका निधन हो गया। ओसामा शहाब के साथ आए लोगों ने बताया कि आरसीपी सिंह ने शहाबुद्दीन की असामयिक मौत के लिए उनके बेटे के सामने संवेदना प्रकट की। साथ ही ओसामा की हाल ही में हुई निकाह के लिए बधाई भी दी। ओसामा का सीवान के तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजउलूम मदरसा में इस्लामिक रीति रिवाज से निकाह हुआ। ओसामा के निकाह में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत बिहार के कई दिग्गज नेता पहुंचे थे। ओसामा का निकाह चांदपाली गांव के रहने वाले आफताब आलम की डॉक्टर बेटी आयशा के साथ इस्लामिक रीति रिवाज से हुआ। माना जा रहा है कि शहाबुद्दीन की बेगम हीना शहाब बेटे ओसामा को राजनीतिक विरासत सौंपने की तैयारी में हैं। सीवान के लोगों का कहना है कि हीना शहाब अब खुद शायद ही चुनावी राजनीति में शामिल होंगी। वह अपने बेटे ओसामा शहाब को चुनाव में उतार सकती हैं। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि ओसामा अपने पिता की पुरानी पार्टी आरजेडी के टिकट पर राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हैं या किसी और राजनीतिक दल से।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3qdK1C3
https://ift.tt/3o2ucvl

No comments