बलरामपुर यूपी के चुनावी मैदान से जिन्ना का जिन्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से दिए गए जिन्ना पर बयान ...
बलरामपुर यूपी के चुनावी मैदान से जिन्ना का जिन्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से दिए गए जिन्ना पर बयान को भाजपा ने चुनावी मैदान में खूब उछाला है। अब इस पर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने करारा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा को ही इस मामले में घेर लिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना और पाकिस्तान से सबसे अधिक प्यार है। उन्होंने कहा कि हम किसानों के लिए गन्ना-गन्ना कर रहे हैं और आरएसएस-भाजपा जिन्ना-जिन्ना कर रही है। इस बयान के जरिए उन्होंने किसानों के मसले से खुद को जोड़ने का प्रयास किया। किसानों का लगातार उठ रहा है मुद्दा किसान आंदोलन के बीच किसानों का मुद्दा खूब उठ रहा है। गन्ना किसानों की स्थिति को लेकर भाजपा को घेरने में विपक्षी पार्टियां जुटी हैं। वहीं, यूपी के चुनावी मैदान में उतरे असदुद्दीन ओवैसी भी किसानों के मसले पर अपनी राजनीति की धार को तेज करना चाह रहे हैं। उन्होंने सीधे भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि जिन्ना को तो हमने 75 साल पहले उखाड़ कर फेंक दिया था। अखिलेश के बयान पर गरमाया है मुद्दा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हरदोई की एक सभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने जिन्ना का मुद्दा उठाया था। उन्होंने आजादी की लड़ाई में सरदार वल्लभ भाई पटेल, जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी के योगदान के क्रम में जिन्ना का भी नाम लिया था। इसके बाद भाजपा अखिलेश यादव पर जिन्ना का अनुयायी बनने का आरोप लगाते हुए हमलावर हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी को सपा का एजेंट बताते हुए उन पर सीधा प्रहार कर रहे हैं। ओवैसी अब बना रहे मुद्दा जिन्ना के मुद्दे के जरिए अब ओवैसी अब भाजपा को ही घेरने में जुट गए हैं। मुसलमानों को इज्जत न दिए जाने का भी मामला उन्होंने उठाया। ओवैसी ने कहा कि उतर प्रदेश में गाय को तो इज्जत है, लेकिन मुसलमानों की नहीं। गाय को इंसानों से बड़ी इज्जत दी जाती है। उन्होंने भाजपा को झूठ की फैक्ट्री बताते हुए कहा कि भाजपा झूठ पैदा करती है और ऐसा पेश करती है कि लोग झूठ को सच मान लेते है। उन्होंने कहा कि चीन भारत की जमीन पर बैठा है, लेकिन इन लोगों को शर्म नही आती है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xDuGwr
https://ift.tt/3D2lhzJ
No comments