Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्राउंड रिपोर्ट : 'बाल-बच्चा को कौन पूछेगा...क्या खाएगा', बिहार में जहरीली शराबकांड के पीड़ितों का दर्द

संदीप कुमार, बेतिया जहरीली शराब ने बिहार में 41 परिवारों को उजाड़ दिया। राज्य के तीन जिलों में चार दिनों तक मौत की खबरें आती रहीं। बेतिया...

संदीप कुमार, बेतिया जहरीली शराब ने बिहार में 41 परिवारों को उजाड़ दिया। राज्य के तीन जिलों में चार दिनों तक मौत की खबरें आती रहीं। बेतिया, गोपालगंज और समस्तीपुर के कई गावों में मातम पसरा है। मृतकों में अनपढ़ से लेकर नौकरी-पेशा वाले लोग भी शामिल हैं। दक्षिणी तेल्हुआ गांव में 10 लोगों की मौत नौतन थाने का दक्षिणी तेल्हुआ गांव दलित बहुल बस्ती है। कम पढ़े-लिखे लोग हैं। मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं। इस गांव में 10 लोगों की मौत हुई है। किसी ने बेटा कोई खोया है तो किसी ने अपना पति। कई बुजुर्गों को छोटे-छोटे बच्चों की चिंता सता रही है। गांव की ही एक अधेड़ महिला ने अपने बेटे को खोया है। वो अपने पोते-पोतियों के माथे पर हाथ फेरते हुए बताती हैं कि बाल-बच्चों को कौन पूछेगा? ये क्या खाएंगे? उनको तो ये भी नहीं पता कि बिहार में शराब को बंद किया गया है। घर छोड़कर फरार शराब माफिया इस गांव में सब के सब बेहद गरीब परिवार है। पढ़ाई-लिखाई का दूर-दूर से वास्ता नहीं है। दक्षिणी तेल्हुआ गांव का एक शख्स बाहर से शराब लाकर बेचता था। उसका धंधा तो सालों से चल रहा था, मगर चार दिन पहले उसने जो खेप बेची, वो जहर निकली। जिनसे पैसे लेकर वो झोपड़ीवाले गांव में पक्के का इकलौता मकान बनाया था, अब उसे छोड़कर फरार है। लोहे के दरवाजे में ताला बंद है। दूर से ही लोग मकान को दिखा देते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस को पैसे देकर वो शराब का धंधा करता था। एनबीटी टीम से बातचीत में कई महिलाओं ने कहा कि यहां तो कभी शराब बंद ही नहीं रहा। जैसे सालों पहले मिलता था, वैसे ही अब भी मिल रहा था। जबकि पांच साल से ज्यादा हो गया, सरकार को कहते हुए कि बिहार में शराबबंदी है। नीतीश को छठ गुजरने का इंतजार पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि पहली नजर में शराब से ही मौत का मामला लग रहा है। वेरीफिकेशन कराया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बयान आया। उन्होंने पर्व-त्योहार के मौके पर इस तरह की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि छठ बाद इस पर हाईलेवल मीटिंग करेंगे। शराबबंदी कानून की समीक्षा करेंगे। गोपालगंज, बेतिया और समस्तीपुर समेत कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। स्थानीय थानाध्यक्षों पर कार्रवाई भी की गई। 60 से ज्यादा जगहों पर छापामारी कर 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ERESnn
https://ift.tt/3qiFiiD

No comments