Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'चुनाव हारते ही भूत भाग जाता है', लालू हुए दिल्ली रवाना तो जेडीयू नेता ने यूं साधा निशाना, तेज-तेजस्वी को भी घेरा

पटना बिहार उपचुनाव में आरजेडी की करारी शिकस्त के अगले ही दिन पार्टी सुप्रीमो (Lalu Yadav) अचानक ही दिल्ली रवाना हो गए। उनके साथ पत्नी राब...

पटना बिहार उपचुनाव में आरजेडी की करारी शिकस्त के अगले ही दिन पार्टी सुप्रीमो (Lalu Yadav) अचानक ही दिल्ली रवाना हो गए। उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बेटे तेजस्वी () भी थे। पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव ने बताया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं, इलाज के लिए दिल्ली जा रहा हूं। हालांकि, आरजेडी मुखिया के अचानक दिल्ली जाने पर बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा। ने ट्वीट के जरिए लालू यादव के साथ-साथ तेजप्रताप और तेजस्वी पर करारा वार किया है। जेडीयू नेता अजय आलोक ने किया ये ट्वीटजेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने लालू यादव की पटना एयरपोर्ट पर सामने आई तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'चुनाव हारते ही भूत भाग जाता है, पिताजी तो दिल्ली निकल लिए एक पुत्र फार्म हाउस जाके थकान मिटाएगा तो दूसरा चला कृष्ण भगवान का आशीर्वाद लेने। अप्रवासी बिहारी हैं ये लोग सिर्फ सत्ता चाहिए लोगों का शोषण करने और अपनी जेब भरने के लिए।' तेजस्वी और तेजप्रताप को लेकर क्या कहा जानिएअजय आलोक ने अपने ट्वीट में सीधे तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घेरा। उन्होंने लिखा लालू यादव के एक बेटे फार्म हाउस जाके थकान मिटाएंगे। वहीं तेजप्रताप पर निशाना साधते हुए लिखा कि दूसरा चला कृष्ण भगवान का आशीर्वाद लेने। दरअसल, तेजप्रताप यादव अकसर ही कृष्ण की भक्ति में लीन मथुरा पहुंचते हैं। इस तरह से जेडीयू नेता के निशाने पर लालू यादव की फैमिली रही। उपचुनाव में आरजेडी की शिकस्त के बाद लालू यादव गए दिल्लीलालू प्रसाद यादव बुधवार शाम को ही दिल्ली रवाना हो गए। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने बताया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं, इलाज के लिए दिल्ली जा रहा हूं। बिहार में हुए दो सीटों पर उपचुनाव से ठीक पहले ही वो पटना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कुशेस्वरस्थान में 27 अक्टूबर को चुनावी रैली को भी संबोधित किया था। हालांकि, अब अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हुए। कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जेडीयू ने मारी बाजीएक दिन पहले ही बिहार की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हुए उपचुनाव के रिजल्ट्स सामने आए। दोनों ही जगह जेडीयू को जीत मिली। इस चुनाव में सत्ताधारी एनडीए ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा, जिसका नतीजा भी नजर आया कि दोनों सीटों पर जेडीयू कैंडिडेट ने फिर से कब्जा जमा लिया। दूसरी ओर महागठबंधन में उपचुनाव में फूट पड़ गई। कांग्रेस और आरजेडी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा, दोनों ही पार्टियों को शिकस्त मिली।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3k1i3FQ
https://ift.tt/3GNyAah

No comments