Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान में बेकाबू हुआ डेंगू!, CM ने कहा- पहली बार देखा इतना भयावह रूप, किए आंकड़े जारी

जयपुर, रामस्वरूप लामरोड़ : सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में डेंगू तेजी से फैल रहा...

जयपुर, रामस्वरूप लामरोड़ : सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में डेंगू तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 11,000 पार हो चुका है। सबसे ज्यादा खराब हालात राजधानी जयपुर की है। जयपुर में 2500 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती है। दूसरा स्थान कोटा का है जहां 1200 से ज्यादा डेंगू के मरीज पाए जा चुके हैं। खुद मुख्यमंत्री ने मानामुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार 3 नवंबर को डेंगू के हालात जानने के लिए समीक्षा बैठक ली। इस वर्चुअल बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा, चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, महिला एवं अधिकारिता विभाग मंत्री ममता भूपेश और मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित प्रदेश के सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारियों से रूबरू हुए। इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा "पहली बार डेंगू का इतना भयावह रूप देखा गया है। सभी को मिलकर इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के सामूहिक प्रयास गंभीरता से करने होंगे। गलत आंकड़ों पर अधिकारियों को दिए निर्देश, सही आंकड़े जारी करेंकोरोना काल में चिकित्सा अधिकारियों की ओर से कोरोना के गलत आंकड़े पेश करने की पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फटकार लगाई थी। अब डेंगू के गलत आंकड़े पेश किए जाने पर भी मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि डेंगू के सही आंकड़े पेश करें। सही आंकड़े होने पर ही उन पर नियंत्रण पाने का प्रयास कामयाब हो सकेंगे। केंद्र सरकार की तरह गलत आंकड़े पेश करना राजस्थान की परंपरा नहीं है। शांति धारीवाल ने गिनाए वर्ष 2017 के अनरिकॉर्डेड केससमीक्षा बैठक के दौरान नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि वर्ष 2017 में अकेले कोटा में डेंगू के 600 मरीजों की मौत अनरिकॉर्डेड हुई है। 100 से ज्यादा मृतकों के घर जाकर वे सांत्वना देकर आए हैं। तब वहां पता चला कि और भी सैकड़ों मरीजों की मौत डेंगू की वजह से हुई है लेकिन उनका अस्पतालों और चिकित्सा विभव में कोई रिकॉर्ड नहीं दर्शाया गया। राजस्थान में 1 नवंबर तक जिलेवार डेंगू मरीजों के आंकड़े
  1. जयपुर - 2277
  2. कोटा - 1102
  3. झालावाड़ - 875
  4. करौली - 651
  5. अलवर - 650
  6. धौलपुर 564
  7. बीकानेर 449
  8. उदयपुर 406
  9. चूरु 384
  10. बाड़मेर 370
  11. अजमेर 368
  12. सीकर 321
  13. भरतपुर 302
  14. भीलवाड़ा 290
  15. प्रतापगढ़ 267
  16. दौसा 221
  17. नागौर 216
  18. चित्तौड़गढ़ 170
  19. सवाई माधोपुर 130
  20. झुंझुनू 120
  21. टोंक 112
  22. बूंदी 89
  23. जैसलमेर 85
  24. पाली 73
  25. सिरोही 73
  26. बारां 71
  27. श्रीगंगानगर 71


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZR9dDy
https://ift.tt/3CJaScO

No comments