ललिता व्यास,जोधपुर आसाराम को लेकर आसाराम के समर्थक लंबे समय से आमने -सामने है। आसाराम की लगातार बढ़ती बीमारी और उम्र को लेकर आसाराम के साधक...

ललिता व्यास,जोधपुरआसाराम को लेकर आसाराम के समर्थक लंबे समय से आमने -सामने है। आसाराम की लगातार बढ़ती बीमारी और उम्र को लेकर आसाराम के साधक अब आसाराम के इलाज को लेकर एक पक्ष ने पैरोकारों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए शहर भर में पोस्टर लगा डाले है। दरअसल हिन्दुसेना के राष्ट्रीय सचिव बम-बम ठाकुर ने बताया कि जब आसाराम को जेल में लाया गया तब आसाराम पूरी तह से स्वस्थ थे। लेकिन उनको लगातार बीमारियां घेर रही है। उनको एलोपैथिक इलाज से फायदा नही हो रहा। याचिका में पैरोकारों ने ढंग से पैरवी नहीं की ...इस पक्ष का कहना है कि आयुर्वेद के इलाज को लेकर आसाराम के बेटे की ओर से दायर इलाज को लेकर याचिका में पैरोकारों ने ढंग से पैरवी नहीं की। इसके कारण आसाराम का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है। उन्होंने कहा कि आसाराम के 4 माह से कैथेटर लगा हुआ है। पैरोकार और आश्रम संचालक चाहते है कि आसाराम की मौत हो जाए और उनकी संपति हमेशा के लिए उनकी हो जाए। लगाया आरोप - आसाराम को दिलाया गया आमरण कारावासअब इन आसाराम के साधकों ने उनके विरुद्ध हो रहे इस षड्यंत्र के ख़िलाफ़ पूरे शहर में पर्चे बंटवाए और पोस्टर लगवाएं। समर्थकों ने जोधपुर के सभी मुख्य क्षेत्रों में आसाराम के पोस्टर लगा कर उनके पैरोकार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि बापू के केस में जानबूझ कर ग़लतियां कर और साक्ष्य को नष्ट कर उनका केस कमजोर किया गया और उन्हें आमरण कारावास दिलवाया गया। संचालक और मुखिया पर आरोप उन्होंने आरोप लगाया कि यह षड्यंत्र करने वाले आश्रमों के संचालक और उनका मुखिया ही है। इसी सच को आज घर घर , गली- गली पहुंचाने का काम वे कर रहे हैं। इन्होंने पूरे ज़िले में पैरोकार ही ग़द्दार है के पोस्टर लगाएं और आसाराम के केस की न्यायिक जांच की मांग की है। पूरे देश में अलग अलग राज्यों के साधक अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि केस की न्यायिक जांच हो।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xAU99U
https://ift.tt/3E7vlZj
No comments