पटना बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष की ओर से कई मुद्दों को उठाया गया। जिस पर सरकार की ओर से जवाब भी दिया गया। सदन मे...

पटना बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष की ओर से कई मुद्दों को उठाया गया। जिस पर सरकार की ओर से जवाब भी दिया गया। सदन में प्रश्नकाल के दौरान के शिक्षक नियोजन में देरी का मामला आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने उठाया। उन्होंने प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर सवाल खड़े किए। जिसमें सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बिहार पंचायत चुनाव प्रक्रिया चल रही, जैसे ही पंचायत चुनाव संपन्न होंगे शिक्षक भर्ती की प्रकिया शुरू की जाएगी। वहीं सदन में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनियमितताओं का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर जोरदार बहस देखने को मिली। आरजेडी विधायक ने उठाया विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितता का मामलाप्रदेश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में वित्तीय गड़बड़ी और दूसरी अनियमितताओं को लेकर आरजेडी विधायक ललित यादव ने सवाल किए। जिस पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अब सभी विश्वविद्यालयों के अंदर ऑडिट कराया जाएगा। हालांकि, आरजेडी की ओर से मामले में जांच कराने की मांग उठाई गई, लेकिन शिक्षा मंत्री ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह मामला कुलाधिपति के अधिकार क्षेत्र में आता है। तेजस्वी यादव ने की जांच की मांगपूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने टिप्पणी की। उन्होंने सदन में कहा कि सरकार का खजाना जनता के पैसे से चलता है। ऐसे में अगर इसकी राशि का बंदरबांट हुआ है और ये करीब दो लाख करोड़ रुपये की गड़बड़ी का मामला है, तो इसमें जांच की आवश्यकता है। फिर सरकार इससे क्यों भाग रही है? जानिए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने क्या कहातेजस्वी यादव ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की, साथ ही कहा कि दोषी चाहे जो भी हो अगर उन्होंने सरकारी खजाने की राशि का दुरुपयोग किया है तो उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए। वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार मामले को लेकर गंभीर है, जो भी दोषी होगा जरूर कार्रवाई की जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3G41iTb
https://ift.tt/3E6QVxa
No comments