Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

हिंदुस्तान का खाकर दुश्मन की वाहवाही, ऐसा हश्र करेंगे... सीएम योगी की दो टूक

अयोध्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर धर्म विशेष को टारगेट करने का आरोप लगता है। योगी आदित्यनाथ ने इसे खारिज करत...

अयोध्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर धर्म विशेष को टारगेट करने का आरोप लगता है। योगी आदित्यनाथ ने इसे खारिज करते हुए कहा कि हमने कभी भी किसी धर्म, जाति या मजहब को टारगेट नहीं किया। अपराधी जहां भी होंगे, उन्हें पकड़ा जाएगा। योगी ने कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी तक पर तंज कसा। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तान का खाकर जो दुश्मन देश की वाहवाही करेगा, उसका हश्र ऐसा होगा कि वह कहीं का नहीं बचेगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं है। हिंदुस्तान में रहना है तो हिंदुस्तान को सम्मान देना पड़ेगा। हिंदुस्तान के सामने नतमस्तक होना पड़ेगा। दुश्मन देश के समर्थक बनोगे तो अराजकता फैलाने का छूट नहीं मिलेगी। 'पाकिस्तान के गुण गाओगे, तो कहीं के नहीं रहोगे' यूपी सीएम ने कहा कि भारत का खाकर पाकिस्तान के गुण गाओगे तो सेना जो हश्र पाकिस्तान का करती है वही हम करेंगे। पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने और खुशियां मनाने वालों पर योगी ने कहा कि खिलाड़ी की प्रशंसा करें लेकिन दुश्मन देश के प्रशंसक नहीं। दुश्मन देश की वाहवाही करोगे तो वह हश्र करेंगे कि कहीं के नहीं रह पाओगे। 'गांधी खानदान में नहीं योग्य व्यक्ति' कांग्रेस में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने के ऐलान पर योगी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार से बाहर नहीं सोच सकती। अगर महिलाओं को आगे बढ़ाना है तो परिवार के बाहर की महिला को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दें। अराधना मोना मिश्रा को बना दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई अध्यक्ष नहीं मिल रहा है। खानदान में योग्य व्यक्ति नहीं है, इसलिए पद खाली पड़ा है। योगी ने तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई कहे कि मैं हिमालय की चोटी पर धान उगाउंगा। खेती के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध कराऊंगा तो संभव कैसे होगा। कांग्रेस कह रही है कि रेगिस्तान में धान की खेती करेंगे... करें। 'अपने कृत्यों को दोष नहीं देता विपक्ष' लखीमपुर खीरी में प्रियंका की सक्रीयता पर यूपी सीएम ने कहा कि जिले में सात विधानसभा सीटें हैं, सभी बीजेपी ही जीतेगी। बीजेपी ने जिला पंचायत चुनाव में 75 में 67 सीटें जीती हैं। इटावा, बलिया, बागपत जहां भी बीजेपी हारी है वहां सिर्फ अति आत्मविश्वास से हारी है। अच्छा है चुनाव बैलट पेपर हुए थे नहीं तो विपक्ष के सामने हार सामने आती है तो ईवीएम दोषी हो जाती है, वह अपने कृत्यों को दोष नहीं देते हैं। 'राम को काल्पनिक कहने वाले भी अब नतमस्तक' योगी ने कहा कि जो राम को काल्पनिक कहते थे आज वह कह रहे हैं राम हमारे भी हैं। गोली चलाने वाले... जिन्होंने 30 अक्टूबर और 2 नवंबर 1990 को गोलीकांड करवाया आज वह भी आयोध्या में नतमस्तक हो रहे हैं। हम तो पहले भी आयोध्या आते थे। ढांचे को गिराने के बाद भी यहां आए। वह अब भी आ रहे हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jXqSRa
https://ift.tt/3w6UGzu

No comments