रामपुर उत्तर प्रदेश की ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष, किसान सेल, नाजीश खान की लापता घोड़ी का पता लगा लिया है। यह चार साल की घोड़ी शुक्रवार को लापत...

रामपुर उत्तर प्रदेश की ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष, किसान सेल, नाजीश खान की लापता घोड़ी का पता लगा लिया है। यह चार साल की घोड़ी शुक्रवार को लापता हो गई थी। खान ने ट्विटर पर इस मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए टैग किया था। इसके बाद घोड़ी को खोजने के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया था। नाजीश खान ने शिकायत में बताया कि उसने घोड़ी को 80,000 रुपये में खरीदा था। उन्होंने उसे हजरतपुर चौक के पास तोपखाना गेट पर एक मिल के पीछे बांध दिया था। 5 नवंबर की रात को घोड़ी वहां से गायब हो गई थी। तीन लोगों से पूछताछ के बाद लगा पता कोतवाली थाना रामपुर के सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में शामिल होने के संदेह में तीन लोगों से पूछताछ की गई जिसके बाद लापता घोड़ी काशीपुर अंगा गांव में मिली। नाजीश खान ने पुलिस को दिया धन्यवाद पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल, किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। खान ने अपनी घोड़ी खोजने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि घोड़ी उनके परिवार की सदस्य की तरह है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3EXPmSb
https://ift.tt/3CUEjZs
No comments