Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कोटा में कोचिंग करने आए बिहार के स्टूडेंट डूबने से मौत, पिकनिक के लिए गया था गेपरनाथ

कोटा, अर्जुन अरविंद दीवाली (Diwali 2021) के दिन बिहार (Bihar) का एक परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया। बिहार मूल के एक कोचिंग स्टूडेंट (Coa...

कोटा, अर्जुन अरविंद दीवाली (Diwali 2021) के दिन बिहार (Bihar) का एक परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया। बिहार मूल के एक कोचिंग स्टूडेंट (Coaching student Kota) किशन की राजस्थान के कोटा में मौत हो गई। छात्र की मौत कोटा के मुकंदरा टाइगर रिजर्व (Mukundra Tiger Reserve) की गेपरनाथ घाटी (Gapernath Valley) में स्थित कुंड में डूब जाने से हो गई हैं। मृतक किशन कोटा में रहकर आईआईटी (IIT Kota Coaching) की कोचिंग कर रहा था। वह आज अपने दोस्तों के साथ सैर सपाटे के लिए पिकनिक स्थल गेपरनाथ घाटी (Picnic spot geparnath) गया हुआ था। बिहार के रहने वाले कोचिंग छात्र किशन अपने तीन दोस्त अतुल, अनीस और अमन के साथ गेपरनाथ घाटी कुंड में नहा रहा था। जो उस समय कुंड की गहराई में चला गया था। दोस्तों ने दी पुलिस को सूचनायह देख बाकी दोस्तों के हाथ पांव फूल गए। दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने कोटा नगर निगम की गोताखोर टीम को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन करवाया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कोचिंग छात्र किशन का शव कुंड से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक मृतक कोचिंग छात्र किशन मूलत बिहार का रहने वाला है। जो कोटा के महावीर नगर की परिजात कॉलोनी के एक हॉस्टल में रह रहा था। एलन कोचिंग संस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहा था। दिवाली के दिन दोस्तों के साथ पहुंचा था गेपरनाथ आज दिवाली के मौके पर वह अपने दोस्तों के साथ पहले खड़े गणेश जी मंदिर पर दर्शन करने गया। उसके बाद शहर से दूर गेपरनाथ महादेव पिकनिक स्पॉट पर पहुंच गए और वहां नहाते समय कुंड में छात्र डूब गया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ENNpHW
https://ift.tt/2YhLCeG

No comments