Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

भोर में पेट्रोल पंप पर सैर करने पहुंचे तीन भालू... देखकर कमरे में दुबके कर्मचारी, देखें वीडियो

सीधी लगातार घटते जंगलों के कारण जंगली जानवरी रहवासी इलाकों में प्रवेश कर जा रहे हैं। एमपी के सीधी जिले से एक ऐसा ही वीडियो (Bears Heard V...

सीधी लगातार घटते जंगलों के कारण जंगली जानवरी रहवासी इलाकों में प्रवेश कर जा रहे हैं। एमपी के सीधी जिले से एक ऐसा ही वीडियो (Bears Heard Viral Video) सामने आया है। एक पेट्रोल पंप पर कुछ भालू चहलकदमी कर रहे हैं। पंप पर भालुओं को देखकर कर्मी अंदर घुस गए। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद है। दरअसल, जिले के कुसमी क्षेत्र में जंगल से घूमते-घूमते 3-3 भालू अचानक पेट्रोल पंप पर आ गए। सुबह 4 बजे ओम कार्तिकेय पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने भालुओं को देखा तो हक्के-बक्के रह गए। कर्मचारी पेट्रोल पंप के अंदर ही बने कमरे का दरवाजा बंद कर चुपचाप बैठ गए। काफी देर तक भालू आराम से पंप पर घूमते रहे। लेकिन कुछ देर बाद तीनों भालू यहां से निकल गए, तब जाकर कर्मचारियों की जान में जान आई। अब लोगों के बीच चर्चा का विषय यह है कि यहां अक्सर भालू सड़कों पर तो टहलते दिख जाते हैं। लेकिन जंगल से इतनी दूर पेट्रोल पंप तक पहली बार पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि भालू यहां से जंगल की ओर ही गए हैं। इस घटना से इलाके में भय व्यापत है। साथ ही लोग चिंतिंत भी हैं। गौरतलब है कि कुसमी इलाका संजय टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है। इस वजह से यहां भालू सड़कों पर तो टहलते दिख जाते हैं, लेकिन जंगल से इतनी दूर पेट्रोल पंप तक पहली बार पहुंचे हैं। आए दिन कुसमी में ग्रामीणों का भालुओं से सामना हो जाता है। कई ग्रामीण भालुओं के हमले में घायल तक हो चुके हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3019jsa
https://ift.tt/3obDS77

No comments