रामस्वरूप लामरोड़, जयपुऱ/दौसा राजस्थान के दौसा जिले के एक 19 वर्षीय किशोर ने बाल संरक्षण अधिकार आयोग () को कॉल करके खुद की शादी रुकवाने क...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुऱ/दौसा राजस्थान के दौसा जिले के एक 19 वर्षीय किशोर ने बाल संरक्षण अधिकार आयोग () को कॉल करके खुद की शादी रुकवाने की गुहार (request to stop marriage) लगाई है। आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने दौसा जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे किशोर के परिजनों को पाबंद करें। जिला कलेक्टर के आदेश पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने किशोर के गांव जाकर परिजनों को शादी नहीं करने के लिए पाबंद किया। 30 नवंबर को प्रस्तावित थी किशोर की शादी मामला दौसा जिले के सिकराय तहसील स्थित गांवड़ी गांव का है। यहां मांगीलाल पटेल के 19 वर्षीय पौते की शादी होनी थी। 22 नवंबर से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो गया और 30 नवंबर की रात्रि को शादी प्रस्तावित थी। इसी बीच किशोर ने बाल आयोग को सूचना देकर शादी रुकवाने की अपील की। पढ़ाई करना चाहता है 19 वर्षीय किशोर 19 वर्षीय किशोर का कहना है कि वह अभी डिफेंस में जाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए उसका पूरा ध्यान पढ़ाई पर है। चूंकि वह अभी 21 साल का नहीं हुआ है। ऐसे में शादी करना गैरकानूनी है। पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वह शादी के बारे में सोचेगा। बाल आयोग इस किशोर के साहस की काफी तारीफ की है। पहली बार सामने आया ऐसा मामला बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष डॉ संगीता बेनीवाल ने कहा कि पिछले 2 साल में ऐसा पहला मामला सामने आया है, जब किसी किशोर ने कॉल करके खुद की शादी रुकवाने की गुहार लगाई हो। अमूमन ऐसा देखा जाता है कि नाबालिग किशोरियां अपनी शादी रुकवाने के लिए बाल आयोग से गुहार लगाती है। एक किशोर द्वारा बाल विवाह रुकवाने का पहला मामला है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3cV6snS
https://ift.tt/3D2QYJ1
No comments