Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Patna News: कलाई का खून... कब्रिस्तान और काला जादू, पटना की रिमझिम हत्याकांड में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

पटना कलाई का खून... कब्रिस्तान और काला जादू, पटना में डॉक्टर की पत्नी रिमझिम हत्याकांड में पुलिस ने कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला खुलासा किया ह...

पटना कलाई का खून... कब्रिस्तान और काला जादू, पटना में डॉक्टर की पत्नी रिमझिम हत्याकांड में पुलिस ने कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक रिमझिम का काला जादू करने का दावा करना ही उसकी हत्या की वजह बना। काले जादू का दावा करती थी डॉक्टर की बीवी. पटना पुलिस को अपनी जांच में पता चला है कि यूपी के गाजीपुर के डेंटिस्ट की पत्नी रिमझिम चतुर्वेदी (45) की हाल ही में हुई हत्या के पीछे काले जादू का मामला था। शनिवार को गिरफ्तारी के बाद मुख्य साजिशकर्ता रोहित कुमार से अलग-अलग पुलिस अधिकारियों ने तीन बार पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची। दोस्त ने पुलिस को बताया काले जादू का किस्सा - पुलिसपटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रिमझिम की कलाई पर कई जगह काटे जाने के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक रिमझिम की दोस्त पूनम ने कबूल किया है कि रिमझिम कब्रिस्तान जाती था और काला जादू करने के लिए कलाई से खुद का ही खून निकालती थी। रोहित को जादू का डर दिखाती थी रिमझिम- पुलिस पुलिस के मुताबिक 'जांच से पता चला कि रिमझिम रोहित को अपने मासिक धर्म के दौरान ही बुलाती थी, क्योंकि उसका मानना था कि उस समय काले जादू से उसकी 'शक्तियां' चरम पर रहती थीं। रिमझिम ने अपनी उंगलियों पर कई अंगूठियां पहन रखीं थीं। पुलिस के मुताबिक रोहित ने रिमझिम को इसलिए मार डाला क्योंकि वो कथित काले जादू के कारण उसकी 'पकड़' में था। रिमझिम रोहित से संबंध तोड़ने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देती थी। इससे पहले रिमझिम के देवर की हाल ही में मौत हो गई थी। तब उसने रोहित से कहा था कि उसके देवर ने कही बात नहीं मानी इसीलिए उसकी मौत हुई। रिमझिम हत्याकांड के सभी आरोपी दबोचे गए पुलिस ने शनिवार को हत्या के आरोप में रोहित, उसके दोस्त कमल शर्मा, सूरज कुमार, पवन कुमार के साथ शूटर रंजीत कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा कि रिमझिम की गतिविधियों के कारण रोहित गंभीर डिप्रेशन में आ गया था और उसे कई बार घबराहट के दौरे तक पड़े थे। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने कमल की कार बरामद की जिसमें रोहित रिमझिम को नौबतपुर ले गया था। साथ ही दो मोटरसाइकिल, एक देशी सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, दो मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस और छह सेलफोन बरामद किए हैं। रिमझिम से उधार लिए पैसों से ही दे दी उसी की सुपारीपुलिस ने कहा कि शूटरों को दिए गए 4 लाख रुपये में से 2.25 लाख रुपये बरामद किए गए। हैरानी की बात यह है कि रोहित ने रिमझिम से 4 लाख रुपये कर्ज के तौर पर लिए थे और उन्हीं पैसों से उसने रिमझिम की हत्या की सुपारी भी दी। रिमझिम की 23 नवंबर को नौबतपुर में पुनपुन बांध के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अगली सुबह उसका शव मिला था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3E5QAe9
https://ift.tt/314ZOc2

No comments