Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान :तिजारा MLA पर लगा नाबालिग भतीजे की शादी का आरोप!, समारोह में शामिल हुए दर्जनों विधायक - कई मंत्री

अलवर राजस्थान के अलवर जिले की राजनीति में इन दिनों नया मोड़ ले लिया है। यहां जिले के तिजारा विधायक संदीप यादव के नाबालिग भतीजे चमन यादव क...

अलवर राजस्थान के अलवर जिले की राजनीति में इन दिनों नया मोड़ ले लिया है। यहां जिले के तिजारा विधायक संदीप यादव के नाबालिग भतीजे चमन यादव की शादी करने का मामला सामने आया है। इस शादी में प्रदेश ने बड़े बड़े राजनेताओं और अधिकारियों ने शिरकत की थी। दरअसल विधायक संदीप यादव के भतीजे के आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। भामाशाह और आधार कार्ड में लिखी तिथि ने बढ़ाया विवादबताया जा रहा है कि भतीजे के आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड में उम्र 19 साल होने से विरोधी उन पर बाल विवाह करने का आरोप लगा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार चमन यादव के आधार कार्ड में जन्म की तारीख 8 अगस्त 2002 है। इस हिसाब से उनकी उम्र 19 साल 3 माह 20 दिन है। वहीं चमन यादव की भामाशाह कार्ड में भी आधार कार्ड वाली जन्मतिथि ही लिखी है। भामाशाह कार्ड में एक और गलती है। चमन यादव के छोटे भाई अमन यादव की उम्र में केवल 2 महीने का अंतर है। इस आधार पर भामाशाह में गलती मानी जा सकती है, लेकिन आधार कार्ड में भी चमन की उम्र 8 अगस्त 2002 है। लिहाजा कानूनी रूप से विवाह के लायक ना होने की बात कहकर विपक्षी नेता विधायक और उनके भतीजे पर निशाना साध रहे हैं। विधायक ने दी भतीजे की शादी पर सफाईइधर इस पूरे मामले में अब जिम्मेदार अफसरों ने चुप्पी साध ली है। हालांकि नाबालिग भतीजे की शादी के आरोप लगने के बाद विधायक संदीप यादव ने सफाई दी है। उन्होंने नाबालिग भतीजे की शादी के करने के मामले का खंडन करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया और कुछ लोगों ने शिकायत की है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाए है। इसमें जन्मतिथि के अनुसार भतीजे चमन यादव की उम्र 21 वर्ष है, जोकि शादी के लिए जायज है। इस संबंधित में भतीजे चमन यादव के उम्र संबंधी दस्तावेज उनके पास उपलब्ध हैं। इसके आधार पर चमन यादव की उम्र कम होने की खबरों पर लगाम लगी है। कई मंत्री- विधायक हुए शामिल आपको बता दें कि गत दिनों तिजारा विधायक के भतीजे की शादी में शरीक होने राजस्थान सरकार के कई कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और अलवर जिले की कई विधानसभाओं से पूर्व में रहे कांग्रेस और भाजपा के विधायक और राजनीतिक गलियारों के अनेकों दिग्गज पहुंचे थे। सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा, सांसद बालकनाथ और पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव भी शादी में शामिल हुए थे।वहीं क्षेत्र के आला अधिकारी भी मौजूद भी शादी समारोह में रही थी। तिजारा विधायक ने यह भी बताया कि कुछ तस्तावेजो में तो भतीजे चमन व छोटे भाई अमन की उम्र का फासला महज दो माह ही दर्शाया गया है।इसको जल्द दुरुस्त करा लिया जा


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3G0hF37
https://ift.tt/3lhDAe7

No comments