बोकारो आपने अभी तक फिल्मों में ये सीन देखा होगा कि कैसे मजदूर एक खदान के अंदर फंस जाते हैं और फिर करिश्माई तरीके से बचकर बाहर निकलते हैं।...

बोकारो आपने अभी तक फिल्मों में ये सीन देखा होगा कि कैसे मजदूर एक खदान के अंदर फंस जाते हैं और फिर करिश्माई तरीके से बचकर बाहर निकलते हैं। लेकिन ठीक ऐसा ही झारखंड के बोकारो जिले में हुआ है। चार दिनों तक 4 लोग खदान में फंसे हुए थे... वो रोज मौत का सामना करते थे और आखिर में उन्होंने 'यमराज' को न सिर्फ चुनौती बल्कि मात भी दे दी। खदान में मौत के सामने वो चार दिन झारखंड में बोकारो जिले के पर्वतपुर कोल ब्लॉक के खदान में 4 दिन से फंसे चार लोग सोमवार सुबह बिल्कुल सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे पूरे गांव मे जश्न का माहौल है। मामले की जानकारी होते ही मौके पर विधायक अमर बाउरी पहुंचे और सभी से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बीजेपी विधयक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आज चंदनकियारी विधान सभा क्षेत्र में एकता, संघर्ष, धैर्य, साहस और आत्मविश्वास की जीत हुई है। कोयला खदान में चार दिन से फंसे थे चार लोग पर्वतपुर कोलियरी, चंदनकियारी में पिछले 4 दिनों से एक बंद पड़े खदान में चार व्यक्ति फंसे हुए थे। दिन प्रति दिन उम्मीदें कम होती जा रही थीं। ऐसा लग रहा था कि फंसे हुए सभी लोग खदान में ही समाधि ले लेंगे। इस घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक जिला प्रशासन से संपर्क में थे। दो दिनों पहले मौके पर पहुंची बीसीसीएल की बचाव टीम तक ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे और फिर कल देर रात जिला प्रशासन और एनडीआरएफ टीम से विधायक की बात हुई थी। आज यानि 29 नवंबर से बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी प्लान कर लिया गया था। और अचानक हुआ चमत्कार लेकिन इस रेस्क्यू ऑपरेशन से पहले ही सुबह-सुबह चारों फंसे हुए लोग खदान से बाहर निकल गए। आपको बता दें कि आमलाबाद ओपी क्षेत्र में पर्वतपुर कोल ब्लॉक में अवैध खनन के दौरान चाल धंसन के कारण सभी चार लोग दब गए थे। जब सभी लोग चार दिन के बाद बाहर निकले तो उन्हें नाश्ता कराया गया और उनके घरवालों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3I0XJyS
https://ift.tt/3FUiFFH
No comments