झालावाड़। अर्जुन अरविंद राजस्थान में धनतेरस पर अवैध धन लेते झालावाड़ थर्मल प्लांट के एसई साहब धरे गए हैं। कोटा की एसीबी टीम ने झालावाड़ काली...

झालावाड़। अर्जुन अरविंदराजस्थान में धनतेरस पर अवैध धन लेते झालावाड़ थर्मल प्लांट के एसई साहब धरे गए हैं। कोटा की एसीबी टीम ने झालावाड़ कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार खटीक को 85 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। खटीक ने यह रिश्वत बिल पास करने की एवज में ठेकेदार से ली। ठेकेदार ने डिमांड पर जब घूस नहीं दी, तो उसने बिल पास करने से रोक रखा था। एक नंवबर को परिवादी ने दी थी शिकायतकोटा एसीबी के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने कहा, 1 नवंबर 2021 को परिवादी ने शिकायत दी थी। बताया कि उसने छबड़ा और कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में गार्डन मेंटिनेंस का कार्य लिया था। कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के एसई सिविल विनोद खटीक ने 1 माह पहले छबड़ा में प्रतिस्थापित थे। छबड़ा थर्मल के कार्य से संबंधित 29 लाख रुपए के बिल पास किए थे। इसके बाद खटीक ने बिल पास कराने की एवज में पैसे मांगे। कालीसिंध थर्मल में पिछले 3 से 4 महीनों में किए गए काम के आठ लाख के बिलों का भुगतान रोका गया। पहले भी भुगतान किए गए बिलों का कमीशन का मांगा गया था। एसीबी अब पूछताछ में जुटी एसीबी ने मंगलवार को शिकायत का सत्यापन कराया। इसमें खटीक ने छबड़ा थर्मल प्लांट में पूर्व किए गए बिलों के भुगतान के बदले में 85 हजार रुपए की घूस की मांग की। जांच के बाद ट्रैप कार्रवाई की। खटीक ने घूस की रकम परिवादी से सोफे के नीचे रखवाई। इशारा मिलने पर एसीबी ने खटीक को रंगे हाथ अवैध धन 85 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। कोटा एसीबी की टीम ने रिश्वत की रकम बरामद की। अधीक्षण अभियंता से कोटा एसीबी की टीम कड़ी पूछताछ कर रही हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZXWCyy
https://ift.tt/3mFR3gV
No comments