रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक माने जाने वाले निर्दलीय विधायक ने सचिन पायलट पर फिर सियासी हमला किया है। मी...
रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक माने जाने वाले निर्दलीय विधायक ने सचिन पायलट पर फिर सियासी हमला किया है। मीणा को सोमवार 22 नवंबर को ही मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया है। नवनियुक्त सलाहकार और गंगापुर सिटी निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने सचिन पायलट पर सीधा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि पायलट ने आलाकमान को गुमराह किया। इसके चलते निर्दलीय और बीएसपी से आए विधायकों को मंत्रीमंडल में तरजीह नहीं मिली है। सचिन पायलट पर आलाकमान को गुमराह करने का आरोप रामकेश मीणा ने सीधा आरोप लगाया कि टिकट वितरण के समय भी सचिन पायलट ने गुमराह करके हाईकमान से हमारे टिकट कटवाए थे। इसके बावजूद हमारे साथी बीएसपी या निर्दलीय लड़कर चुनाव जीते। अगर सचिन पायलट हमारे टिकिट नहीं कटवाते तो कांग्रेस डेढ़ सौ से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करती। गहलोत टिकिट बांटते तो कांग्रेस की 150 सीटें आती मुख्यमंत्री के सलाहकार बने निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में टिकिट वितरण की कमान पूरी तरह गहलोत साहब के हाथों में होती तो कांग्रेस की 150 सीट आती। उन्होंने कहा कि हम सीएम गहलोत सरकार के साथ संकट के समय थे। इस बात का ध्यान रखा जणा चाहिए था। आगामी चुनावों में सचिन पायलट का नेतृत्व रहा तो बुरी तरह हारेगी कांग्रेस रामकेश मीणा ने कहा कि वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री का चेहरा अशोक गहलोत को ही रखा जाए। अगर सचिन पायलट को कमान दी जाती है तो पूरी तरह से विरोध करेंगे। पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस कभी नहीं जीत सकती।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xd6Oj5
https://ift.tt/30UTBzz
No comments