प्रतापगढ़/जयपुर 7.00 am: 24 राउण्ड में पूर्ण होगी मतगणा, 285 डाक मतपत्र धरियावद विधानसभा के मतों की गणना 24 राउण्ड में पूर्ण होगी। विधान...

प्रतापगढ़/जयपुर 7.00 am: 24 राउण्ड में पूर्ण होगी मतगणा, 285 डाक मतपत्र धरियावद विधानसभा के मतों की गणना 24 राउण्ड में पूर्ण होगी। विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से ऊपर के अनुपस्थित मतदाता, अनुपस्थित दिव्यांग मतदाता, सर्विस वोटर व पोलिंग स्टाफ श्रेणियों में कुल 300 डाक मतपत्र जारी किए गए थे, जिसमें से कुल 285 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। डाक मतपत्रों की गणना रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में की जाएगी। 6. 10 am : विजयी उम्मीदवारों के जुलूस, रैली पर रहेगी रोक भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। गुप्ता ने बताया कि चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विजयी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली और समारोह की अनुमति नहीं होगी। 5.30 am : बीजेपी विधायक गौतमलाल मीणा के निधन के कारण हुआ उपचुनाव धरियावद सीट के लिए मतदान 30 अक्टूबर को हुआ। धरियावद में लगभग 69.10 प्रतिशत मतदान हुआ। धरियावद में भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के कारण उपचुनाव आवश्यक हो गए थे। उनकी मौत कोविड-19 के कारण हुई थी। 5.10 am : प्रतापगढ़ में सुबह 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग राजस्थान विधानसभा की धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि के लिए प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, नीमच नाका पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3w6EdeB
https://ift.tt/3q6hMVQ
No comments