लखीमपुर-खीरी सुप्रीम कोर्ट ने की जांच की निगरानी को लेकर बड़ा संकेत दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जांच की प्रगति को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की...

लखीमपुर-खीरी सुप्रीम कोर्ट ने की जांच की निगरानी को लेकर बड़ा संकेत दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जांच की प्रगति को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि जांच हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रही है। कोर्ट ने कहा कि वह इस पर विचार कर रहा है कि इस मामले की छानबीन हाई कोर्ट के रिटायर जज मॉनिटर करें। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रिटायर जस्टिस रंजीत सिंह का नाम सुझाया। इसके अलावा रिटायर जस्टिस राकेश कुमार जैन का भी नाम लिया। मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टाल दी गई है। 'चीफ जस्टिस ने कही यह बात' लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि हमारा विचार है कि यही समाधान होगा कि हाई कोर्ट के रिटायर जस्टिस केस की छानबीन को रोजाना बेसिस पर मॉनिटर करें। सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि सिर्फ एक आरोपी का मोबाइल क्यों सीज किया गया? बाकी का क्यों नहीं। साल्वे ने दी सफाई यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि सिर्फ एक ही आरोपी मोबाइल रखता था। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर फिर दोहराया कि क्या एक ही मोबाइल रखता था ये बात आपने कहां लिखकर दिया। साल्वे ने कहा कि वह छानबीन कैसे हो इस पर निर्देश लेकर आएंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/301o7HS
https://ift.tt/3H2sIdq
No comments