रांची स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में झारखंड नंबर वन बना है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने स्वच्छ सर्वे...

रांचीस्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में झारखंड नंबर वन बना है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में झारखंड को राज्यों की श्रेणी में देश के अव्वल राज्य का सम्मान प्रदान किया। राज्य सरकार की ओर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सम्मान प्राप्त किया। सफाई के क्षेत्र में जमशेदपुर और जुगसलाई भी सम्मानित स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 100 शहरी निकायों वाले राज्यों की श्रेणी में झारखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड के साथ साथ कुछ शहरों को भी विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया गया है जो इस प्रकार हैं। देश के 3-10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में जमशेदपुर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पूर्वी जोन के 25-50 हजार आबादी वाले शहरों में जुगसलाई को सिटिजन फिडबैक के लिए बेस्ट सिटी के रुप में सम्मानित किया गया है। इसी तरह से गार्बेज 3 स्टार रेटिंग में भी झारखंड के जमशेदपुर 3 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है। शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड का प्रदर्शनगौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति बहुत प्रशंसनीय नही थी पर लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में जनसहयोग और शहरी निकायों के प्रयास राज्य नें स्वच्छता के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त किए। इस अवसर पर राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार भी मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द,केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने नगर विकास विभाग और राज्यवासियों को इस सम्मान के लिए बधाई दी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3HC0uXj
https://ift.tt/2Z8jafP
No comments