करन खुराना,देहरादून पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड में चुनावी माहौल को गरमाने पहुंच रहे हैं। भले ही मौसम में ठंडापन आ रहा हो, लेकि...
करन खुराना,देहरादून पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड में चुनावी माहौल को गरमाने पहुंच रहे हैं। भले ही मौसम में ठंडापन आ रहा हो, लेकिन प्रदेश का सियासी तापमान पीएम मोदी के इस दौरे से निश्चित तौर पर बढ़ने वाला है। पीएम मोदी में प्रदेश में चल रही 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके जरिए वे विकास की राजनीति के मॉडल को भी जनता के समक्ष रखने का प्रयास करेंगे। राजधानी में पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा को लेकर प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं का जुटान हो रहा है। परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियों को भी पूरा करा लिया गया है। पीएम मोदी उत्तराखंड में करीब ढाई घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान वे प्रदेश कोई तोहफे देने जा रहे हैं। इस दौरान कुछ नेताओं के भाजपा में शामिल होने की भी चर्चा चल रही है। चुनाव से पहले भाजपा एक बार फिर उत्तराखंड में अपनी ताकत को बढ़ाने में जुट गए हैं। जाली ग्रांट हवाई अड्डे पर लैंड करेगा पीएम मोदी का विमान दोपहर 12.25 बजे देहरादून पहुंचेंगे। उनका विमान जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर लैंड करेगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और अन्य नेता वहां उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमआई-17 हेलीकॉप्टर से परेड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे। अपराह्न 1.30 बजे वे 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1.40 बजे प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे। 35 मिनट के संबोधन के बाद अपराह्न 2.30 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉली ग्रांट हवाई अड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे। उनका अपराह्न 2.55 बजे जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। प्रदेश को मिलने जा रही है कई सौगात पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को शिलान्यास और लोकार्पण के रूप में काफी बड़े तोहफे देने जा रहे है। इस मौके पर वे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की घोषणा कर सकते हैं। 175 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के पूर्ण होने के बाद दिल्ली से देहरादून का रास्ता महज ढाई घंटे का रह जाएगा। 8600 करोड़ की लागत की यह परियोजना सबसे बड़ी घोषणा होगी। इस परियोजना में एशिया का सबसे बड़ा 12 किलोमीटर लम्बा वन्यजीव एलिवेटेड कॉरिडोर होगा। साथ ही, हर 500 मीटर पर तकरीबन 750 वर्षा जल संचयन और वाटर रिचार्ज पॉइंट होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यासी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट देहरादून का लोकार्पण भी करेंगे। इस परियोजना की लागत तकरीबन 1777 करोड़ है। इस परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग 353 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन होगा। भाजपा करेगी शक्ति प्रदर्शन पीएम मोदी के कार्यक्रम के जरिए प्रदेश में भाजपा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। इस दौरान पीएम मोदी चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना का लोकार्पण भी करने वाले हैं। इसके अलावा देवप्रयाग से श्रीकोट एनएच 58, ब्रह्मपुरी से कौड़ियाला एनएच 58, हिमालयन संस्कृति केंद्र देहरादून, स्टेट ऑफ आर्ट परफ्यूमरी एंड एरोमा लैबोरेटरी सेंटर फॉर एरोमेटिक प्लांट्स देहरादून आदि परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वहीं, मनोहरपुरी से कांगड़ी 4 लेन हरिद्वार रिंग रोड, मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, लक्ष्मण झूला के समीप गंगा नदी पर 132 मीटर पुल निर्माण आदि परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। पीएम मोदी का दौरा 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी जॉइन कर सकते है। हालांकि, इस बात की पुष्टि कार्यक्रम के दौरान होने की उम्मीद है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32SIRlX
https://ift.tt/3rw5hnv
No comments